पीलीभीत: एक ही फर्म को किया जा रहा लाखों का भुगतान, DPRO ने तीन सचिवों को नोटिस जारी कर तलब किए अभिलेख

पीलीभीत: एक ही फर्म को किया जा रहा लाखों का भुगतान, DPRO ने  तीन सचिवों को नोटिस जारी कर तलब किए अभिलेख

पीलीभीत, अमृत विचार। ब्लाकों की अधिकांश ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यो का एक ही फर्म को भुगतान किए जाने के मामले में हुई शिकायत के बाद डीपीआरओ ने तीन सचिवों को नोटिस जारी कर भुगतान संबंधी पत्रावली तलब की है। जारी नोटिस में तय समय सीमा में अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया है।

ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर धांधली, सरकारी धन का दुरुपयोग जैसे मामले आए दिन प्रकाश में आते रहते हैं। मामला पकड़ में आने के बाद दोषियों पर कार्रवाईयां भी की जा रही है। इसके बावजूद ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो के नाम पर धांधलेबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। इधर ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के बाद किए गए कार्यों का भुगतान एक ही फर्म को करने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत सीडीओ से की गई है। 

बताते हैं कि ब्लॉकों में लखीमपुर की एक फर्म के माध्यम से कराए गए कार्यों का भुगतान किया जा रहा है। शिकायत में मरौरी एवं पूरनपुर ब्लाक की गई ग्राम पंचायतों में इसी फर्म को भुगतान करने की बात कही गई है। सीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। 

इधर डीपीआरओ सतीश कुमार ने मरौरी ब्लाक के सचिव विकास पांडेय, पूरनपुर ब्लाक के सचिव धर्मपाल और वसीम अहमद को नोटिस जारी कर कराए गए कार्यों के बिल बाउचर समेत भुगतान संबंधी पत्रावली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

जारी किए गए नोटिस में तय समयसीमा में अभिलेख उपलब्ध न कराने पर संबंधित फर्म के साथ मिली भगत होना माना जाएगा। इस मामले में डीपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि इस मामले में पूरनपुर एवं मरौरी ब्लाक के सचिवों को अभिलेखों के साथ तलब किया गया है। इसके बाद पत्रावलियों का परीक्षण किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज के आवास हुए जर्जर, टूटे-फूटे भवनों में रह रहे कर्मचारी...नाले नालियों में लगा गंदगी का ढेर

 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक