अयोध्या: 5 अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देने वाला पूर्व सेक्रेटरी गिरफ्तार

अयोध्या: 5 अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देने वाला पूर्व सेक्रेटरी गिरफ्तार

अयोध्या। जिले में तारुन के नसरतपुर गांव में तैनात रहते हुए छह में से पांच अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देने के मामले में पुलिस ने पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी संपूर्णानंद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जांच में दोषी पाया गया थाऔर मामला क्षेत्र के नसरतपुर का है। जहां पर वर्ष 2020-21 आवास की …

अयोध्या। जिले में तारुन के नसरतपुर गांव में तैनात रहते हुए छह में से पांच अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देने के मामले में पुलिस ने पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी संपूर्णानंद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जांच में दोषी पाया गया थाऔर मामला क्षेत्र के नसरतपुर का है।

जहां पर वर्ष 2020-21 आवास की पात्रता सूची में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत 27 नवम्बर को डीएम के वाट्सएप पर गांव के ही जागरूक सौरभ ने की थी। जिसके बाद जांच करने पहुंचे बीडीओ तारुन ने पाया कि गांव में दिए गए 6 आवास में से 5 अपात्रों को दे दिया गया था। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने आवास प्लस की सूची में अपात्रों को पात्र बना दिया व पात्र को अपात्र की लिस्ट में डाल दिया।

पढ़ें: अयोध्या: भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

तत्कालीन खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन ने जांच रिपोर्ट में पाया कि ग्राम सभा के अवनीश राव पुत्र राम सरन, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामू, किरन पति दिलीप कुमार, सुनैना पति आनन्द कुमार, अफरोज पत्नी शौकत अली को पत्र बना दिया था। खण्ड विकास अधिकारी ने कार्रवाई के लिये शासन को रिपोर्ट भेज दी थी। इस सम्बंध में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एडीओआईएस बी हरिश्चंद्र मिश्रा ने नसरतपुर के सेक्रेटरी संपूर्णानंद वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

धर्मांतरण रोकने को लेकर अभियान शुरू करेगा विहिप: आलोक कुमार

14 जनवरी से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) देश में तीन बड़े मुद्दों को लेकर अभियान शुरू करने जा रहा है। पूरे देश में इस अभियान को लेकर विहिप के लाखों कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचेंगे। साथ ही सरकार से भी कानून बनाए जाने व व्यवस्था को नियंत्रण करने की मांग करेंगे।