अयोध्या: दलित युवक की पिटाई के मामले में दर्ज हुई एफआईआर

अयोध्या: दलित युवक की पिटाई के मामले में दर्ज हुई एफआईआर

अयोध्या। जिले के कैंट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक युवक और उसके साथी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुट गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में कैंट थाना क्षेत्र के नहरबाग मिर्जा …

अयोध्या। जिले के कैंट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक युवक और उसके साथी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुट गई है।

पुलिस को दी गई शिकायत में कैंट थाना क्षेत्र के नहरबाग मिर्जा अली बाजार हसनूकटरा निवासी रितेश सोनकर पुत्र अशोक कुमार का आरोप है कि गुरुवार की रात लगभग 9:00 बजे अपनी बाइक में तेल भराने नहर बाग स्थित पेट्रोल पंप जा रहा था।

इसी दौरान रास्ते में आर्यन वर्मा ने अपने साथियों के साथ उसको रोक कर मारा-पीटा, जाति सूचक गाली गलौज की तथा धमकी दी। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत पर कैंट पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है। जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: गोशाला के बाहर ही मृत गाय को चीरफाड़ कर रहे लोग, एफआईआर के निर्देश