अयोध्या : रामकथा संग्रहालय में लगी चित्रों की प्रदर्शनी

अमृत विचार, अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में रविवार को चित्रकला एवं छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगी। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके जीवन दर्शन व योजनाओं पर आधारित चित्रकारी और छाया चित्रों का विहंगम दृश्य दिखा। रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी में इस प्रदर्शनी …

अमृत विचार, अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में रविवार को चित्रकला एवं छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगी। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके जीवन दर्शन व योजनाओं पर आधारित चित्रकारी और छाया चित्रों का विहंगम दृश्य दिखा।

रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी में इस प्रदर्शनी का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा किया गया जिसका उदघाटन रविवार को बतौर मुख्य अतिथि साकेत महाविद्यालय अयोध्या के छात्र संघ महामंत्री शशांक पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. बाला जी एवं संग्रहालय के उपनिदेशक योगेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनी के संयोजक स्वदेश संस्थान के निदेशक एसबी सागर प्रजापति के द्वारा प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके किया गया।

वहीं अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी के उपनिदेशक योगेश कुमार ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी वर्तमान भारत के श्रेष्ठतम प्रधानमंत्रियों में से एक हैं जिनकी योजनाओं एवं कार्यो की जितनी भी सराहना की जाय कम होगी। यह प्रदर्शनी नियमित एक सप्ताह तक पर्यटकों एवं दर्शकों के अवलोकन के लिए चलती रहेगी। इस अवसर पर लेखाकार मनीराम, शिव कुमार, शिवदर्शन, मुन्नालाल, गुडिया एवं केडी प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- मथुरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर संग्रहालय में लगी प्रदर्शनी