अयोध्या: पंचकोसी परिक्रमा में आस्था से लबरेज नजर आ रहे हैं श्रद्धालु

अयोध्या: पंचकोसी परिक्रमा में आस्था से लबरेज नजर आ रहे हैं श्रद्धालु

अयोध्या। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की देवोत्थानी एकादशी पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालु आस्था से लबरेज नजर आए। गुरुवार की रात 8:30 बजे से ही परिक्रमा मार्ग पर जय श्रीराम, हर-हर महादेव का उद्घोष गूंजने लगा। हाथों में मजीरे, ढोल व हरमुनिया की धुन पर रामनाम संकीर्तन …

अयोध्या। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की देवोत्थानी एकादशी पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालु आस्था से लबरेज नजर आए। गुरुवार की रात 8:30 बजे से ही परिक्रमा मार्ग पर जय श्रीराम, हर-हर महादेव का उद्घोष गूंजने लगा। हाथों में मजीरे, ढोल व हरमुनिया की धुन पर रामनाम संकीर्तन कीर्तन के साथ बड़ी संख्या में परिक्रमा शुरू की। परिक्रमार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

अयोध्या की शास्त्रीय सीमा में होने वाली पंचकोसी परिक्रमा में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के अलावा शहरी क्षेत्र के श्रद्धालु भी शामिल हुए। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सामाजिक संस्थाओं के अलावा नगर निगम की ओर जगह-जगह जलपान की समुचित व्यवस्था कराई गई है। पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का कहना है राममंदिर निर्माण को लेकर उन लोगों में अलग ही उत्साह है। उनका कहना है कि परिक्रमा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है।

एसएसपी प्रशांत वर्मा का कहना है कि परिक्रमा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए है। जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही घाटों पर जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम भी लगाई गई है। वहीं जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि परिक्रमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरे परिक्रमा क्षेत्र को तीन जोन में विभाजित किया गया। साथ ही जोनल, सेक्टर, सब सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पंचकोसी परिक्रमा के लिए प्रशासन चौकन्ना