अयोध्या: युवक पर जानलेवा हमला, दो पर मुकदमा

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में घर जा रहे एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। घायल युवक की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल प्रशासन ने उसको उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। वारदात में शामिल एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया …
अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में घर जा रहे एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। घायल युवक की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल प्रशासन ने उसको उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। वारदात में शामिल एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामला बुधवार देर रात का है। मामले में शिकायत पर पुलिस ने दो के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है।
बताया गया कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोदैला खजूरी का रहने वाला 23 वर्षीय मनोज कुमार तिवारी बुधवार की रात कहीं से वापस अपने घर आ रहा था। उसके गांव के समीप ही पहले से घात लगाकर बैठे दो युवकों ने मनोज पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से वार कर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की ओर से हल्ला गुहार पर गांव के लोग दौड़े और लोगों को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल युवक मनोज कुमार तिवारी के गले और चेहरे पर धारदार हथियार से प्रहार के निशान थे और खून बह रहा था। घायल युवक को अस्पताल भिजवाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो प्राइवेट वाहन से मनोज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर भिजवाया गया। हालत गंभीर होने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने मनोज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उसको उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।
मामले में घायल युवक के भाई राहुल तिवारी की ओर से दी गई तहरीर में आरोप है कि पड़ोसी गांव भिटौरा निवासी युवक रामकुमार बन राजा उसके भाई को नित्य क्रिया के लिए बुलाकर पड़ोसी गांव पाठक का पुरवा के बाग में ले गया था।
वहां पहले से ही खजूरी गांव निवासी शिव पूजन तिवारी मौजूद था। दोनों ने उसके भाई के ऊपर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किया । गुरुवार को क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी पर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भिजवाया है।
परिवार की शिकायत पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने उसी के गांव निवासी शिव पूजन तिवारी और पड़ोसी गांव भिटौरा निवासी राम कुमार के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।