अयोध्या: सीडीओ ने तीन ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

अयोध्या: सीडीओ ने तीन ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

तारुन/अयोध्या। सीडीओ अनीता यादव ने गुरुवार को तारुन ब्लॉक क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों में मनरेगा विकास कार्य, पंचायत भवन और गोशाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत नेतवारी चतुरपुर मेंअमृत सरोवर निर्माण का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ कराया। सीडीओ ने ग्राम पंचायत बल्ली कृपालपुर में मनरेगा योजना के तहत तालाब …

तारुन/अयोध्या। सीडीओ अनीता यादव ने गुरुवार को तारुन ब्लॉक क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों में मनरेगा विकास कार्य, पंचायत भवन और गोशाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत नेतवारी चतुरपुर मेंअमृत सरोवर निर्माण का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ कराया।

सीडीओ ने ग्राम पंचायत बल्ली कृपालपुर में मनरेगा योजना के तहत तालाब पर कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य करते 18 मजदूर मिले। सीडीओ ने तालाब की खुदाई और पौधरोपण को देखकर रोजगार सेवक कान्ति वर्मा के कार्यों की सराहना किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत पारा गरीबशाह के पंचायत भवन का अवलोकन किया। पुस्तकालय का उद्घाटन किया। उन्होंने भवन के चारों तरफ पौधरोपण का निर्देश दिया। ग्राम प्रधान कक्ष में फर्नीचर उपलब्ध कराने एवं भवन में टाइल्स लगवाने के निर्देश सचिव को दिये।

सीडीओ ने परसावा महोला में निर्माणाधीन अस्थाई गो आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान शीघ्रातिशीघ्र खाई निर्माण व 2 सौ गोवंशों के लिये टीनशेड बनवाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला समन्वयक मनरेगा नागेंद्र मोहन मणि त्रिपाठी, एपीओ विजय कुमार, जेई आरईएस आलोक वर्मा, पंचायत अंशू सिंह, सचिव महेंद्र वर्मा, एडीओ आईएसबी सुरेश कुमार,प्रधान आरती मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: ब्लॉक कर्मियों की टीम ने जाम नालियों का किया निरीक्षण, साफ सफाई का दिया आश्वासन

ताजा समाचार