अयोध्या: कैप्टन स्व. डीपी सिंह की स्मृति में आयोजित हुआ कार्यक्रम, विद्यालयों में सोसाइटी ने बांटे 60 सीलिंग फैन

अयोध्या: कैप्टन स्व. डीपी सिंह की स्मृति में आयोजित हुआ कार्यक्रम, विद्यालयों में सोसाइटी ने बांटे 60 सीलिंग फैन

अयोध्या। कैप्टन स्व. डीपी सिंह की स्मृति में रूरल डेवलपमेंट प्रोस्पेरिटी इनीशिएटिव सोसायटी गोकुला की ओर से मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय उच्च व प्राथमिक विद्यालयों को सीलिंग फैन वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त इंजीनियर श्याम बहादुर सिंह ने की। मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी मिल्कीपुर रिचा सिंह रहीं। मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट …

अयोध्या। कैप्टन स्व. डीपी सिंह की स्मृति में रूरल डेवलपमेंट प्रोस्पेरिटी इनीशिएटिव सोसायटी गोकुला की ओर से मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय उच्च व प्राथमिक विद्यालयों को सीलिंग फैन वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त इंजीनियर श्याम बहादुर सिंह ने की। मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी मिल्कीपुर रिचा सिंह रहीं।

मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गोकुला परिसर में न्याय पंचायत क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को भीषण गर्मी व तपिश से राहत दिलाने के उद्देश्य से सोसायटी की ओर से सीलिंग पंखा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मिल्कीपुर मुकेश प्रताप सिंह ने किया। सोसाइटी के अध्यक्ष आशुतोष सिंह आशु ने कहा कि यह सब कुछ यूएसए यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हमारे चाचा हरि प्रताप सिंह व चाची की प्रेरणा से ही संभव हो पा रहा है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय नरेंद्रा भादा को 4, कंपोजिट विद्यालय इसौली भारी को 2, कंपोजिट विद्यालय गोकुला को 7, प्राथमिक विद्यालय जोरियम प्रथम को 3, जोरियम दितीय को 3, प्राथमिक विद्यालय सथरी गोकुला को 3, प्राथमिक विद्यालय बिशुनपुर को 2, प्राथमिक विद्यालय मठिया गोकुला को 2, कमपोजिट विद्यालय तेंधा को 5, प्राथमिक विद्यालय रतापुर को 4, प्राथमिक विद्यालय पूरबगांव को 3, कंपोजिट विद्यालय मरूई गणेशपुर को 3, कमपोजिट विद्यालय बलारमऊ को 2, प्राथमिक विद्यालय टिकरा को 2 व प्राथमिक विद्यालय मसेढ़ा को एक छत का पंखा प्रदान किया गया।

प्रधान प्रतिनिधि लल्लू, भाजपा नेता राघवेंद्र सिंह विक्की, राजेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, शिक्षक विवेक पांडे, विजय सिंह, अभिनव सिंह, बच्चू लाल मिश्रा, शिव प्रसाद, जी एन रावत, विवेक सिंह, रेफांशु सिंह, गणेश शंकर दुबे सहित न्याय पंचायत गोकुला के परिषदीय विद्यालयों के समस्त प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पढ़ें-अयोध्या : परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दिए जाएंगे स्वच्छता के संस्कार