अयोध्या: भेदभाव का आरोप लगाते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक सौंपा ज्ञापन

अयोध्या: भेदभाव का आरोप लगाते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। प्रदेश सरकार पर शिक्षकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 19 लंबित समस्याओं का मांग पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार पांडे को सौंपा। पदाधिकारियों ने सरकार से जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की है। जिलाध्यक्ष राकेश पांडेय ने बताया कि …

अयोध्या। प्रदेश सरकार पर शिक्षकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 19 लंबित समस्याओं का मांग पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार पांडे को सौंपा। पदाधिकारियों ने सरकार से जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

जिलाध्यक्ष राकेश पांडेय ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता की किश्त दी जा चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार शिक्षकों को भत्ता दिये जाने की घोषणा नहीं कर रही है। हमारी मांग है कि महंगाई भत्ते की किस्त शीघ्र प्रदान की जाए।

उन्होंने कहा कि शासन शिक्षकों पर अविश्वास कर रहा है। राष्ट्रनिर्माता कहे जाने वाले शिक्षकों की उपस्थिति के लिये बायोमीट्रिक मशीन लगाये जाने का नौकरशाही द्वारा प्रयास किया रहा है, जिसे शिक्षक समुदाय अपने प्रति अविश्वास और असमान मानता है।

हम इस प्रणाली का बहिष्कार करेंगे। सामूहिक बीमा जो 2014 से बंद कर दिया गया है उसे फिर से चालू करने की मांग सहित अन्य समस्याओं का मांग पत्र सौंपा गया है। इस मौके पर जिला मंत्री आलोक तिवारी, जिला कोषाधिकारी कृष्ण कुमार तिवारी समेत संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों के प्रमोशन पर लगा ग्रहण, इस वजह से बिना प्रोफेसर बने रिटायर हो सकते हैं शिक्षक

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री