अयोध्या: आठ माह बाद गुप्तारघाट से नयाघाट तक चलेगी क्रूज, जिलाधिकारी ने दी हरी झंडी
अयोध्या। अब वह दिन दूर नहीं जब काशी की तर्ज पर अयोध्या में भी आप सरयू में सोलर क्रूज का आनंद ले सकेंगे। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले 8 माह बाद सरयू नदी में क्रूज का संचालन शुरू हो जाएगा। गुप्तारघाट से चलकर नयाघाट तक सभी रामायण कालीन स्थलों का पर्यटक क्रूज से …
अयोध्या। अब वह दिन दूर नहीं जब काशी की तर्ज पर अयोध्या में भी आप सरयू में सोलर क्रूज का आनंद ले सकेंगे। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले 8 माह बाद सरयू नदी में क्रूज का संचालन शुरू हो जाएगा। गुप्तारघाट से चलकर नयाघाट तक सभी रामायण कालीन स्थलों का पर्यटक क्रूज से दीदार कर सकेंगे। क्रूज पर श्रीराम चरित मानस, राम कथा व अयोध्या के पौराणिक और धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों-कथाओं की जानकारी दी जायेगी। अयोध्या में क्रूज के निर्माण के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। साथ ही निर्माण स्थल का भी चयन किया जा चुका है।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह के साथ मंगलवार को सोलर क्रूज के निर्माण हेतु गुप्तारघाट पर महाराणा प्रताप की मूर्ति के पार्किंग स्थल के पूर्वी दिशा में स्थित स्थल/भूमि का निरीक्षण/चयन किया। इस दौरान निदेशक अलकनंदा क्रूज लाइन प्राइवेट लिमिटेड विकास मालवीय, मैनेजर जयन्त मालवीय, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई, अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खंड व अन्य सम्बंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने क्रूज लाइन के निदेशक को शीघ्र अति शीघ्र सोलर कू्रज के निर्माण कार्य को प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। क्रूज के निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन व एक्सईएन सरयू नहर खंड को भी सभी सुविधाएं प्राथमिकता पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
सरयू में नावें भी सोलर ऊर्जा से होंगी संचालित
जिलाधिकारी ने क्रूज लाइन के निदेशक को वर्तमान में सरयू नदी में चल रही नाविकों के डीजल/पेट्रोल संचालित नावों को भविष्य में सोलर ऊर्जा से संचालित करने की दशा में कार्य करने के भी निर्देश दिये, जिससे नाविकों को कम खर्चे पर नावों के संचालन का लाभ मिल सके।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा क्रूज
नितीश कुमार ने बताया कि आगामी 8 माह के अंदर क्रूज निर्माण कार्य पूर्ण कर इसका संचालन प्रारम्भ कर दिया जायेगा। सोलर क्रूज विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। वाराणसी में चल रही क्रूज की तरह बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। पर्यावरण के अनुकूल सौर्य ऊर्जा से संचालित क्रूज में पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा के बेहतर प्रबंध होंगे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कूड़ा उठाने गए तीन सफाई कर्मियों को पीटा, दो आरोपी गिरफ्तार