अयोध्या: मोहर्रम को लेकर अपर जिलाधिकारी ने की बैठक, दिये यह निर्देश
अयोध्या। मोहर्रम को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल ने बैठक की। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों के मोहल्लों व मस्जिदों के रास्तों की मरम्मत, चूना छिड़काव एवं साफ सफाई व्यवस्था, नलकूपों से जलापूर्ति/टैंकर आदि से पेयजल की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कर ली जाए। इसके अलावा सड़कों …
अयोध्या। मोहर्रम को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल ने बैठक की। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों के मोहल्लों व मस्जिदों के रास्तों की मरम्मत, चूना छिड़काव एवं साफ सफाई व्यवस्था, नलकूपों से जलापूर्ति/टैंकर आदि से पेयजल की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कर ली जाए। इसके अलावा सड़कों की मरम्मत व जुलूसों व अन्य कार्यक्रमों के दौरान पशुओं को लेकर भी सचेत किया गया।
उन्होंने बताया कि पंचायत राज विभाग मोहर्रम के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, चूना छिड़काव आदि विभागीय व्यवस्थायें करायेगा। विद्युत विभाग को आपूर्ति सुनिश्चित कराने और ढीले लटके तारों को ठीक करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने वन विभाग को जुलूसों के मार्ग के पेड़ों की डालों की कटाई-छटाई कराए जाने और स्वास्थ्य विभाग मोहर्रम के अवसर पर चिकित्सा व्यवस्था का निर्देश दिया।
प्रान्तीय खण्ड लोक को जुलूस के मार्गो पर पड़ने वाली सड़कों की मरम्मत कराने के लिए कहा गया। सिटी मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी एस के श्रीवास्तव, एसडीएम बीकापुर प्रशांत कुमार मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल समेत अन्य विभागों और निकायों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: मोहर्रम को लेकर किया गया बैठक का आयोजन, समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन