अयोध्या: वजीफे के करीब ढाई हजार फार्मों का अभी नहीं हुआ सत्यापन

अयोध्या, अमृत विचार। राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं में वर्ष 2022-23 के लिए छात्र-छात्राओं ने आवेदन तो कर दिये हैं, लेकिन सम्बन्धित शिक्षण संस्थाएं इन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने के प्रति उदासीन हैं। इंटर कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षण संस्थाओं में ढाई हजार से अधिक आवेदन पत्र …
अयोध्या, अमृत विचार। राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं में वर्ष 2022-23 के लिए छात्र-छात्राओं ने आवेदन तो कर दिये हैं, लेकिन सम्बन्धित शिक्षण संस्थाएं इन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने के प्रति उदासीन हैं। इंटर कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षण संस्थाओं में ढाई हजार से अधिक आवेदन पत्र अग्रसारण के लिए लम्बित हैं।
कक्षा 9 से लेकर उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रति वर्ष विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति मिलती है। वर्ष 2022-23 के लिए जनपद में पूर्व दशम छात्रवृति (कक्षा 9 व 10) के लिए जनपद में 4002 छात्र-छात्राओं द्वारा पंजीकरण कराया गया और अंतिम रूप में विद्यालय द्वारा 2102 आवेदन पत्र ही शक्षण संस्था द्वारा अभी तक अग्रसारण किया गया है जबकि 1045 आवेदन अभी तक अग्रसारित नहीं हो पाये गये हैं। इसी प्रकार से दशमोत्तर छात्रवृति (कक्षा 11 से उच्च शिक्षा तक) के लिए जिले में 4226 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं द्वारा पंजीकरण कराया गया है। इनमें 2676 ने छात्रवृति आवेदन पत्र दिये हैं। इनमें से 985 आवेदन पत्रों को विद्यालय-विश्वविद्यालय स्तर पर अग्रसारित किया गया है।
जबकि 1691 आवेदनपत्र अभी भी शिक्षण संस्थाओं में अग्रसारण के लिए लम्बित हैं। अपनी आईडी पासवर्ड से अग्रसारित करते हैं। प्री मैट्रिक के आवेदन की तिथि 15 अक्टूबर, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के आवेदन की तारीख 31 अक्टूबर और बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की तारीख 15 अक्टूबर तक है। आवेदन पत्र अग्रसारण की तारीख 15 व 31 अक्टूबर तक हैं। इसी के अनुसार शिक्षण संस्थाओं को आवेदनपत्र अग्रसारण कर देना है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह का कहना है कि अल्पसंख्यक बच्चों को छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए एक टाइम लाइन निर्धारित है। उसी के अनुसार शिक्षण संस्थाओं को छात्रवृत्ति के लिए किये गये आवेदनपत्रों को अपने स्तर पर अग्रसारित करना होता है। अभी तक तीन हजार से अधिक आवेदनपत्र अग्रसारित किये जा चुके हैं, शेष हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें-नम आंखों से धरतीपुत्र का अंतिम संस्कार, ‘नेताजी अमर रहे’ के नारों से गूंजा सैफई