एटीआर-42 को मिली अनुमति, बरेली-लखनऊ उड़ान का रास्ता साफ

एटीआर-42 को मिली अनुमति, बरेली-लखनऊ उड़ान का रास्ता साफ

बरेली, अमृत विचार। बरेली-लखनऊ की उड़ान का रास्ता अब साफ हो गया है। एटीआर-42 को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने उड़ान की अनुमति दे दी है। पूर्व में 6 अगस्त को एलाइंस एयर के 48 सीटर एटीआर-42 को उड़ान की अनुमति नहीं मिलने की वजह से बरेली-लखनऊ उड़ान शुरू नहीं होने की बात सामने आई थी। …

बरेली, अमृत विचार। बरेली-लखनऊ की उड़ान का रास्ता अब साफ हो गया है। एटीआर-42 को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने उड़ान की अनुमति दे दी है। पूर्व में 6 अगस्त को एलाइंस एयर के 48 सीटर एटीआर-42 को उड़ान की अनुमति नहीं मिलने की वजह से बरेली-लखनऊ उड़ान शुरू नहीं होने की बात सामने आई थी।

अनुमति के बाद इस एटीआर से एलाइंस एयर ने दो दिन पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू की है। यह एटीआर छोटे रूटों पर उड़ान शुरू करने के लिए ही एलाइंस एयर ने तैयार कराया है ताकि भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत महानगरों को हवाई यात्रा से भी जोड़ा जा सके।

पिछली 6 अगस्त को बरेली-लखनऊ उड़ान प्रस्तावित थी लेकिन 6, 7 और 8 अगस्त तक उड़ान शुरू नहीं करने के संबंध में एलाइंस एयर ने बरेली एयरपोर्ट प्रबंधन को मेल करके सूचना दी थी। बाद में यह सामने आया था 9 अगस्त को उड़ान शुरू होगी लेकिन वह तारीख भी निकल गई थी।

इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात एलाइंस एयर के स्टाफ ने बताया कि एटीआर-42 काे उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलने की वजह से बरेली-लखनऊ उड़ान शुरू नहीं हुई थी। इसलिए एलाइंस ने अग्रिम कार्यक्रम भी जारी नहीं किया था। अब एटीआर-42 के उड़ान भरने की तस्वीरें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अपने ट्विवटर पर भी शेयर की हैं। इधर, बरेली एयरपोर्ट पर तैनात एलाइंस एयर के मैनेजर नवीन सलूजा ने बताया कि बरेली-लखनऊ की फ्लाइट इसी माह से शुरू होगी। 23 अगस्त की तारीख पर बोले- अब इस विषय में कुछ नहीं कह सकता हूं।

यह भी पढ़ें- बरेली: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को लूटने के मामले में दो गिरफ्तार