बरेली: ठिकानों पर जेसीबी चलने के बाद भी दलाल बरकरार

बरेली: ठिकानों पर जेसीबी चलने के बाद भी दलाल बरकरार

बरेली, अमृत विचार। आरटीओ के बाहर दलालों के ठिकानों पर जेसीबी चलने के बाद भी अगले दिन मंगलवार को वे फिर अपने ठिकानों पर जमे रहे। दलाल पूरे दिन बैखौफ होकर कार्यालय के अंदर जाकर अपना काम कराते रहे। उन्हें रोकने-टोकने वाला गेट पर कोई नहीं था। रोज की तरह दलाल लोगों से जल्दी काम …

बरेली, अमृत विचार। आरटीओ के बाहर दलालों के ठिकानों पर जेसीबी चलने के बाद भी अगले दिन मंगलवार को वे फिर अपने ठिकानों पर जमे रहे। दलाल पूरे दिन बैखौफ होकर कार्यालय के अंदर जाकर अपना काम कराते रहे। उन्हें रोकने-टोकने वाला गेट पर कोई नहीं था। रोज की तरह दलाल लोगों से जल्दी काम कराने के नाम पर पैसे वसूलते दिखे।

आरटीओ के बाहर जमे दलालों को खदेड़ने के लिए सोमवार को की गई कार्रवाई का मंगलवार को कोई असर नहीं दिखा। सोमवार की दोपहर जेसीबी से दलालों के सारे अड्डे ध्वस्त कर दिए गए थे लेकिन मंगलवार सुबह से ही वे फिर आरटीओ ऑफिस के बाहर डेरा जमाए नजर आए। हालांकि कार्यालय के बाहर खाली पड़ी जमीन में जेसीबी से गड्ढे कर दिए जाने से दलालों को अपने अड्डे जरूर बदलने पड़े। दलालों ने वहां फड़ तो नहीं लगाए लेकिन इधर-उधर बैठकर अपना धंधा करते रहे।

बताते चले कि आरटीओ के बाहर बैठने वाले दलालों को खदेड़ने के लिए पहले भी कई बार अभियान चलाया जा चुका है। हर बार कार्रवाई के कुछ समय बाद ही ये लोग फिर से कब्जा जमा लेते हैं। पिछले बार खाली जमीन में गड्ढे करवाने के बाद वहां पेड़ लगवाने की योजना बनाई गई लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका। लिहाजा दलालों ने वहां फिर से अड्डे बना लिए हैं।

समानांतर व्यवस्था चला रहे दलाल
आरटीओ के बाहर जमे दलाल समानांतर व्यवस्था चला रहे हैं। हर काम के लिए उन्होंने दाम तय कर रखे हैं। कार्यालय में बिना दलाल के डीएल या गाड़ी से संबंधित काम कराने पर काउंटर पर बैठने वाले कर्मचारी बेवजह दौड़-भाग कराते हैं। इसका फायदा उठाते हुए दलाल पब्लिक से मनमाफिक पैसे वसूलने में कामयाब रहते हैं।

कार्यालय के बाहर खाली जमीन पर पौधे लगाए जाएंगे। अगर उसके बाद भी दलाल अपने अड्डे बन्द नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। – मनोज सिंह, एआरटीओ प्रशासन

बरेली: 10 दिन में महज एक गर्भवती ने लगवाई वैक्सीन

ताजा समाचार

कासगंज: प्रेक्षकों ने बूथों का निरीक्षण कर जानी संवेदनशीलता, मतदान दिवस को लेकर तैयारियों का लिया जायजा 
प्रयागराज: ई रिक्शा चालक की लापरवाही से गई बाइक सवार की जान, घटना का CCTV हुआ वायरल
Kanpur: डंपर की टक्कर से पलटी कार, बचा परिवार; हादसे के कुछ देर बाद कार सवार की मां की घर में मौत
'जिन्होंने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया, उन्हें मतदाता खारिज कर देंगे', कर्नाटक में बोले प्रधानमंत्री मोदी
Bareilly News: आंवला और बदायूं के प्रत्याशियों के समर्थन में कल जनसभा करेंगी मायावती, प्रदेश प्रभारी ने तैयारियों का लिया जायजा
Karachi TO Chennai: 19 वर्षीया पाकिस्तानी लड़की को भारत में मिला नया जीवन, चेन्नई के इस अस्पताल में हुई सफल हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी