बरेली: 10 दिन में महज एक गर्भवती ने लगवाई वैक्सीन

बरेली: 10 दिन में महज एक गर्भवती ने लगवाई वैक्सीन

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग के लिए गर्भवती महिलाओं का कोविड टीकाकरण अभियान बड़ी चुनौती बन गया है। दस दिन पहले शुरू हुए गर्भवतियों के टीकाकरण में अब तक जिले में सिर्फ एक ने ही वैक्सीनेशन करवाया है। करीब 1.15 लाख गर्भवतियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है लेकिन इस रफ्तार से स्वास्थ्य विभाग के …

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग के लिए गर्भवती महिलाओं का कोविड टीकाकरण अभियान बड़ी चुनौती बन गया है। दस दिन पहले शुरू हुए गर्भवतियों के टीकाकरण में अब तक जिले में सिर्फ एक ने ही वैक्सीनेशन करवाया है। करीब 1.15 लाख गर्भवतियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है लेकिन इस रफ्तार से स्वास्थ्य विभाग के लिए सभी गर्भवतियों का टीकाकरण कराना आसान नहीं होगा।

गर्भवतियों को कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर तैयारी की थी। आईएमए और गायनी सोसाइटी के सहयोग से गर्भवतियों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 8 अगस्त से जिले में गर्भवतियों का टीकाकरण शुरू हुआ पर अब तक जिले में महज एक गर्भवती ने ही टीका लगवाया है।

जिला अस्पताल में एक गर्भवती ने कोविड वैक्सीन लगवाई है। उसका रिकार्ड कोविड पोर्टल पर अपडेट किया गया है। पूरे जिले में गर्भवतियों की अनुमानित संख्या 1.15 लाख है जिस तरह कोविड वैक्सीनेशन के प्रति उदासीनता देखने को मिल रही है। उससे शत-प्रतिशत गर्भवतियों के टीकाकरण के आसार नहीं दिख रहे हैं।

9 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 9267 ने करवाया वैक्सीनेशन
बरेली। जिले में मंगलवार को 102 प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण कराया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 9267 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि जिले में 9000 डोज लगाने का लक्ष्य दिया गया था।

इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 3000 का लक्ष्य दिया गया, जिसके सापेक्ष 2894 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जिसमें से 2457 ने कोविशिल्ड व 437 लोगों ने कोवैक्सीन लगवाई। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए विभाग ने 6000 का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 6372 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जिसमे से 4342 लोगों ने कोविशिल्ड व 2030 ने कोवैक्सीन की डोज लगवाई। वहीं वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर बुधवार के लिए कार्ययोजना तैयार कर स्लॉट बुकिंग भी शुरू हो गई है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि गर्भवतियों के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। उनको स्लॉट बुकिंग की कोई आवश्यकता नहीं है। कोरोना का टीका उनको कोविड संक्रमण से बचाने में मददगार सबित होगा। गर्भवतियों के कोरोना से बचाव से ही गर्भस्थ शिशु को भी संक्रमण से बचाया जा सकता है।

गर्भस्थ शिशु को वैक्सीनेशन से खतरे का कोई मामला सामने नहीं आया है। संक्रमण से बचाव के लिए गर्भवतियों को टीके के लिए डब्ल्यूएचओ ने भी सुरक्षित बताया है। गर्भवतियों को अपनी व गर्भस्थ शिशु की सेहत का ख्याल करते हुए वैक्सीनेशन अवश्य कराना चाहिए। – डा. अलका शर्मा, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल

बरेली: माध्यमिक विद्यालयों में 15 जनवरी तक कोर्स पूरा कराने के निर्देश जारी