हल्द्वानी: आरटीओ कार्यालय का सर्वर डाउन, सात घंटे कतार में खड़े रहे लोग

हल्द्वानी, अमृत विचार। आरटीओ कार्यालय में इन दिनों ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की लंबी कतार लगी हुई है। यहां अक्सर सर्वर डाउन रहता है, जिस कारण लोगों को घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है। लोग अपना लाईसेंस बनवाने के लिए दूर-दूर से आ रहे है। लेकिन सर्वर की दिक्कत के कारण उन्हें दूसरे दिन भी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। आरटीओ कार्यालय में इन दिनों ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की लंबी कतार लगी हुई है। यहां अक्सर सर्वर डाउन रहता है, जिस कारण लोगों को घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है। लोग अपना लाईसेंस बनवाने के लिए दूर-दूर से आ रहे है। लेकिन सर्वर की दिक्कत के कारण उन्हें दूसरे दिन भी आना पड़ता है।
कोरोनाकाल में सरकारी विभागों के काम रुकने की वजह से लोगों अपने काम करवाने कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे थे। जैसे ही कार्यालय खुले तो लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। इसी तर्ज में आरटीओ कार्यालय में भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इन दिनों लोगों की भीड़ लगी हुई है। लेकिन आरटीओ कार्यालय में सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों को घंटों लाइन में इंतेजार करना पड़ रहा है। यहां नहीं दूर दराज से यहां पहुंचे लोगों का कहना है कि वह सर्वर डाउन होने की वजह से दूसरे दिन भी यहां पहुंचते हैं, लेकिन यहां आकर उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है। बता दें कि आरटीओ में पंजिकरण के लिए केवल एक ही कंप्यूटर है। जिस कारण यहां सर्वर की समस्या बनी रहती है।
आरटीओ कार्यालय में टूटा पेड़ बना हादसे का कारण
मौसम खराब होने की वजह से आरटीओ कार्यालय में पेड़ गिर गया है। सोचने वाली बात यह है कि उस पेड़ के गिरने से कार्यालय की दीवार गिर गई है और अधिकारी इससे बेखबर अपने काम में व्यस्त हैं। यहीं नहीं कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों व लोगों के लिए यह टूटा पेड़ एक बड़े हादसे की वजह बन गया है।
आरटीओ में दीमक खा रही रसीद बुक
एक ओर तो आरटीओ कार्यालय पुरानी फाइलों को डिजिटलाइज्ड करने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आरटीओ में रखी रसीद बुक को दीमक लग गई है। इससे पता चलता है कि कर्मचारी कितने लापरवाह हो गए हैं। दीमक लगने की वजह से कर्मचारियों की ओर से अब रसीद बुक को धूप में सुखाया जा रहा है।