बरेली: जल्द ही हवाई सेवा के जरिए लखनऊ से भी जुड़ेगा बरेली एयरपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली के बाद बरेली, 12 अगस्त से मुंबई और 14 अगस्त से बेंगलुरू से हवाई सेवा के जरिए कनेक्ट हो जाएगी। इसके साथ एक और खुशखबरी मिली है। जल्द इंडिगो बरेली से लखनऊ के लिए भी उड़ान शुरू करेगी। शुक्रवार को इंडिगो की टीम बरेली एयरपोर्ट पहुंच गई और उड़ान शुरू कराने …
बरेली, अमृत विचार। दिल्ली के बाद बरेली, 12 अगस्त से मुंबई और 14 अगस्त से बेंगलुरू से हवाई सेवा के जरिए कनेक्ट हो जाएगी। इसके साथ एक और खुशखबरी मिली है। जल्द इंडिगो बरेली से लखनऊ के लिए भी उड़ान शुरू करेगी। शुक्रवार को इंडिगो की टीम बरेली एयरपोर्ट पहुंच गई और उड़ान शुरू कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दीं। इंडिगो के अधिकारियों ने मंडलायुक्त आर रमेश कुमार को बताया कि जल्द यहां से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू होगी। फ्लाइट शुरू कराने के लिए औपचारिकताएं पूरी कराई जा रही हैं। इधर मंडलायुक्त, एडीजी अविनाश चंद्र और मेयर डा. उमेश गौतम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने इंडिगो व एयरपोर्ट निदेशक राजीव कुलश्रेष्ठ के साथ मुंबई व बेंगलुरू के लिए शुरू होने वाली उड़ान की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के साथ सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जाए। इधर बताया गया कि एयरपोर्ट के मुख्य गेट के पास बरेली की पहचान को दर्शाने के लिए भव्य गेट बनेगा। प्रशासन इसका खाका तैयार करा रहा है।
शहर से एयरपोर्ट तक शुरू होगी शटल सेवा
मंडलायुक्त ने बताया कि शहर से एयरपोर्ट तक शटल सेवा शुरू की जाएगी। बरेली एयरपोर्ट के सिटी एरिया की ओर एक स्मार्ट शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। यह भी कहा कि बरेली शहर से एयरपोर्ट तक सड़क को फोरलेन में परिवर्तित किए जाने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है, ताकि एयरपोर्ट तक आवागमन की सुविधाएं और बेहतर की जा सकें।
यहां के लोगों के लिए भी मिलेगा लाभ
बरेली एयरपोर्ट से परिचालित होने वाली उक्त सभी उड़ानों का लाभ बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व बदायूं के साथ रामपुर, मुरादाबाद एवं उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के लोग भी ले सकेंगे। बरेली अब सीधे तौर पर मुंबई यानी मायानगरी से जुड़ने वाला है। इससे शहर में व्यापार की क्षमता बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
एयरपोर्ट के एप्रेन तक जाएंगे यात्री
इंडिगो की 180 सीटर एयरबस एयरफोर्स के रनवे से उड़ान भरेगी। इसके साथ एयरबस एयरफोर्स के ही एप्रेन में खड़ी होगी। एयरपोर्ट से एयरफोर्स के एप्रेन तक यात्रियों को बस से ले जाया जाएगा, क्योंकि बीच की दूरी काफी है। एयरपोर्ट का एप्रेन छोटा होने की वजह से यह व्यवस्था की गई है।
मुंबई और बेंगलुरू की उड़ान के दिन व टाइमिंग
इंडिगो की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार बरेली-मुंबई फ्लाइट सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को उड़ान भरेगी। बरेली से बेंगलुरू के लिए सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट उड़ेगी। 12 अगस्त को इंडिगो की फ्लाइट नंबर 0828 मुंबई से सुबह 9.25 बजे उड़ान भरकर बरेली एयरपोर्ट पर 11.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में बरेली एयरपोर्ट से फ्लाइट नंबर 5304 दोपहर में 12.30 बजे उड़ान भरकर 2.40 बजे मुंबई पहुंचेगी। 14 अगस्त को बेंगलुरू से फ्लाइट नंबर 6521 सुबह 8.40 बजे उड़ान भरकर 11.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट नंबर 6522 बरेली एयरपोर्ट से 12.30 बजे उड़कर दोपहर बाद 3.20 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें…