बरेली: एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल, निजी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंच रहे गंभीर मरीज

बरेली: एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल, निजी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंच रहे गंभीर मरीज

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश भर में आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज होने और 11 लोगों की बर्खास्तगी के बावजूद जिले में एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर डटे हुए हैं। हालांकि, एस्मा के तहत कार्रवाई की चेतावनी पर कुछ कर्मचारी काम पर लौट आए थे जो सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सभी गंभीर …

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश भर में आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज होने और 11 लोगों की बर्खास्तगी के बावजूद जिले में एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर डटे हुए हैं। हालांकि, एस्मा के तहत कार्रवाई की चेतावनी पर कुछ कर्मचारी काम पर लौट आए थे जो सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सभी गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में वे नाकाफी साबित हो रहे हैं। तीमारदार निजी एंबुलेंस, ई रिक्‍शा और निजी वाहनों से मरीजों को अस्‍पताल लेकर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में खासी दिक्कतें हुईं।

सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि हड़ताली एंबुलेंस कर्मचारियों का मामला राज्य स्तरीय अधिकारी देख रहे हैं, लेकिन जनपद में 25 एंबुलेंस की तैनाती कर मरीजों को होने वाली परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया गया है। अन्य एंबुलेंस को भी बहाल किया जा रहा है ताकि गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में कोई भी परेशानी नहीं आए। जीवनदायिनी एंबुलेंस संघ के जिला अध्यक्ष अनिल गंगवार ने बताया कि हमारी मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखी जाएगी। हालांकि इस दौरान अति गंभीर मरीजों को हम लोग अस्पताल पहुंचाते रहेंगे और कुछ लोग धरने पर भी बैठकर अपनी मांगों को लेकर विरोध जताते रहेंगे। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज होने और कर्मियों की बर्खास्तगी न्याय संगत नहीं है। इससे हमारा हौसला नहीं टूटा है।