बरेली: बीईओ की लापरवाही से बीआरसी में अटकी किताबें, पढ़ाई हो रही बाधित

बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में अभी तक सभी छात्र-छत्राओं को किताबें नहीं मिल पाई हैं। जिस कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। जबकि, किताबें बीआरसी में पहुंच चुकी हैं। बीईओ स्कूलों तक किताबें पहुंचाने में लापरवाही दिखा रहे हैं। पढ़ाई बाधित होने से विद्यार्थी कोर्स में पिछड़ रहे हैं। मोहल्ला पाठशाला का भी …
बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में अभी तक सभी छात्र-छत्राओं को किताबें नहीं मिल पाई हैं। जिस कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। जबकि, किताबें बीआरसी में पहुंच चुकी हैं। बीईओ स्कूलों तक किताबें पहुंचाने में लापरवाही दिखा रहे हैं। पढ़ाई बाधित होने से विद्यार्थी कोर्स में पिछड़ रहे हैं। मोहल्ला पाठशाला का भी कोई लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है।
परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो जाता है। सत्र शुरू होने के करीब चार महीने होने के बाद भी छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए किताबें नहीं मिल पाई हैं। जबकि, बीआरसी से खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने ब्लॉक के सभी स्कूलों में किताबें पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है।
बावजूद अब तक खंड शिक्षा अधिकारी यह तय नहीं कर पाए हैं कि कौन से वाहन से किताबों को पहुंचाया जाए। जिले में करीब 15 लाख पुस्तकें आ चुकी हैं जिन्हें सभी बीआरसी पर पहुंचाया जा चुका है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि किताबें स्कूल में पहुंचनी शुरू हो गई हैं। सभी खंड शिक्षाधिकारियों को किताबों को जल्द बंटवाने के निर्देश दे दिए हैं। एक, दो दिन में सभी स्कूलों में वितरण शुरू हो जाएगा।