नदी में बहे धारचूला के युवक का शव बरामद, चौखुटिया के होमगार्ड का नहीं चला पता
पिथौरागढ़, अमृत विचार। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में नदी में बहे युवक का शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया है, जबकि अल्मोड़ा जिला के चौखुटिया में लापता पुलिस होमगार्ड का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है। पिथौरागढ़ के आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम …
पिथौरागढ़, अमृत विचार। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में नदी में बहे युवक का शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया है, जबकि अल्मोड़ा जिला के चौखुटिया में लापता पुलिस होमगार्ड का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है। पिथौरागढ़ के आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम धारचूला से अपने गांव धामी, गलाती लौट रहा गोपाल सिंह पुत्र लाल सिंह गलाती नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गया था।
घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रबंधन (एसडीआरएफ) की टीम ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। आज युवक का शव बरामद कर लिया। दूसरी ओर अल्मोड़ा के चौखुटिया के सोनगांव निवासी होमगार्ड राकेश किरौला का दूसरे दिन भी खबर लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल पाया है। होमगार्ड स्कूटी समेत नैगाड़ नदी में बह गया था। बताया जा रहा है कि लापता होमगार्ड चौखुटिया में तैनात था और अपनी ड्यूटी से वापस गांव लौट रहा था। आज एसडीआरएफ और पुलिस की ओर से रामगंगा नदी में दूसरे दिन तलाशी अभियान चलाया गया।