बरेली: इज्जत नगर रेल मंडल के 213 समपार स्लाइडिंग बूम से लैस

बरेली: इज्जत नगर रेल मंडल के 213 समपार स्लाइडिंग बूम से लैस

बरेली, अमृत विचार। इज्जत नगर मंडल द्वारा संरक्षित एवं निर्बाध रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे समपारों पर स्लाइडिंग बूम लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 17 मानवयुक्त समपारों पर स्लाइडिंग बूम लगाने की …

बरेली, अमृत विचार। इज्जत नगर मंडल द्वारा संरक्षित एवं निर्बाध रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे समपारों पर स्लाइडिंग बूम लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 17 मानवयुक्त समपारों पर स्लाइडिंग बूम लगाने की योजना है। मंडल के कुल 495 मानवयुक्त समपारों में से 233 को इंटरलॉक यानि सिग्नल युक्त किया जा चुका है। इसमें से 213 समपार स्लाइडिंग बूम से लैस हैं।

उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक वाले इन स्लाइडिंग बूम के सिग्नल युक्त फाटकों की खासियत है कि किसी भी कारण से समपार फाटक क्षतिग्रस्त या खराब होने की स्थिति में सिग्नल प्रभावित नहीं होगा और ट्रेनें बिना रुकावट के चलती रहेंगी। समपार फाटक के क्षतिग्रस्त या खराब होने की स्थिति में चेन एवं लॉक के माध्यम से संरक्षा सुनिश्चित कर ट्रेन पास कराई जाती है। गाड़ियों को रिस्टेªक्टेड स्पीड में चलाया जाता है, जिससे अनावश्यक विलंब होता है। स्लाइडिंग बूम से इस समस्या का समाधान स्वतः हो जाता है।

मेन लेबल क्रासिंग फाटक के क्रियाशील न होने की स्थिति में स्लाइडिंग बूम लेबल क्रॉसिंग गेट के रूप में कार्य करता है और ट्रेनें भी लेट नहीं होती हैं। लेबल क्रासिंग फाटक के क्षतिग्रस्त होने पर रिपेयरिंग के लिए भी समय मिल जाता है और कर्मचारियों पर काम का दबाव कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: ओडिशा में करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी बरेली में गिरफ्तार