बाराबंकी: आर्मी जवान के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

बाराबंकी: आर्मी जवान के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

बाराबंकी। नागालैंड में हुई संदिग्ध मौत के चलते सेना के इंजीनियर आर्मी जवान संदीप कुमार का शव बुधवार को उनके पैतृक गांव नंदनाकला ससम्मान के साथ लाया गया। नागालैंड से आए सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी। उसके बाद बड़े बेटे सोमू ने मुखाग्नि दी, अंतिम संस्कार के दौरान क्षेत्र में हजारों की संख्या …

बाराबंकी। नागालैंड में हुई संदिग्ध मौत के चलते सेना के इंजीनियर आर्मी जवान संदीप कुमार का शव बुधवार को उनके पैतृक गांव नंदनाकला ससम्मान के साथ लाया गया। नागालैंड से आए सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी। उसके बाद बड़े बेटे सोमू ने मुखाग्नि दी, अंतिम संस्कार के दौरान क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर सेना के जवान को नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 24 जुलाई को नागालैंड ड्यूटी पर जा रहे आर्मी जवान संदीप कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

परिजनों की माने आर्मी जवान संदीप कुमार तीन दिन पूर्व ड्यूटी के लिए नागालैंड के लिए निकले थे। संदीप कुमार का शव नागालैंड रेलवे स्टेशन पर एक सफाई कर्मचारी को मिला। सफाई कर्मचारी ने आईडी कार्ड के आधार पर मंगलवार को दूरभाष के जरिए घरवालों को सूचना दी। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। संदीप कुमार का पार्थिव शरीर आज बुधवार को उनके पैतृक गांव नंदना कला पहुंचा। जहां उनके अंतिम दर्शन को जनसैलाब उमड़ पड़ा, परिजनों को रोता देख सभी की आंखें नम हो गई।

श्रद्धांजलि देने के लिए गांव के बाहर ही क्षेत्र के सैकड़ों लोग अपने-अपने वाहनों से श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। सैनिक सम्मान व भारत माता की जयकारा के साथ आर्मी जवान संदीप कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। आर्मी जवान की अंतिम विदाई में एसडीएम पंकज सिंह, क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार, थाना प्रभारी संजय मौर्य सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जवान संदीप कुमार के एक पुत्र दो पुत्रियां हैं, पिता का साया छिन जाने के बाद बच्चों की आंखों में आंसू और चेहरे पर भारी दुख का भाव साफ दिखाई दे रहा था।