बरेली: 45 में से चार चालकों की आंख की रोशनी कम, दौड़ा रहे बस

बरेली, अमृत विचार। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को बरेली डिपो कार्यशाला में रोडवेज के चालक और परिचालकों की आंखों की जांच के लिए शिविर लगाया गया। इस अवसर पर डाक्टरों की टीम ने 45 चालक और परिचालकों की जांच की, जिसमें से चार चालकों की आंख की रोशनी कम पाई गई। साथ ही …
बरेली, अमृत विचार। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को बरेली डिपो कार्यशाला में रोडवेज के चालक और परिचालकों की आंखों की जांच के लिए शिविर लगाया गया। इस अवसर पर डाक्टरों की टीम ने 45 चालक और परिचालकों की जांच की, जिसमें से चार चालकों की आंख की रोशनी कम पाई गई। साथ ही उनका ब्लड प्रेशर भी जांचा। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारियां देते पंपलेट वितरित किए गए।
इसके अलावा संभागीय परिवहन की तरफ से शहर में कई इलाकों में जागरुकता वाहन घुमाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन जेपी गुप्ता ने बताया कि वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है। उन्होंने चालकों को पंपलेट दिए और वाहनों को धीमी गति से चलाने की बात कही। यदि लोग थोड़ा सी भी समझदारी दिखाए और नियमों का पालन करे तो दुर्घटना को टाला जा सकता है।