सीतापुर: कैप्टन मनोज पाण्डेय के दी गई श्रद्धांजलि, एनसीसी कैडेट्स ने दी सलामी

सीतापुर: कैप्टन मनोज पाण्डेय के दी गई श्रद्धांजलि, एनसीसी कैडेट्स ने दी सलामी

सीतापुर। अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय के गांव रूढ़ा में स्थापित की गई उनकी मूर्ति पर कसमंडा स्टेट के कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, राजा बहादुर, डाक्टर सूर्य बख्श सिंह इण्टर कालेज की एनसीसी यूनिट के साथ जाकर शहीद कैप्टन मनोज पांडे को याद किया और गोरखा रेजीमेंट के द्वारा बनवाई गई मूर्ति …

सीतापुर। अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय के गांव रूढ़ा में स्थापित की गई उनकी मूर्ति पर कसमंडा स्टेट के कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, राजा बहादुर, डाक्टर सूर्य बख्श सिंह इण्टर कालेज की एनसीसी यूनिट के साथ जाकर शहीद कैप्टन मनोज पांडे को याद किया और गोरखा रेजीमेंट के द्वारा बनवाई गई मूर्ति पर माल्यार्पण किया। एनसीसी कैडेट्स ने सलामी दी। इस अवसर पर कारगिल में भारतीय सेना के जवानों के अदम्य साहस और वीरता द्वारा आपरेशन विजय को सफल बनाया गयाथा।

इस अवसर पर कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के अदम्य साहस और वीरता के बावत जानकारी शेयर की और उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था। 8 मई 1999 में ही इसकी शुरुआत हो चुकी थी, जब पाकिस्तानी सैनिकों और कश्मीरी आतंकियों को कारगिल की चोटी पर देखा गया था।

शहीद स्मारक पर कारगिल युद्ध के शहीदों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
कारगिल युद्ध के नायक परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय की जन्म स्थली पर कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं ने शहीदों का भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि दी और शहीदों की स्मृति में पौधे रोपे। सोमवार विकास खण्ड कमण्डल के गांव रूठा मे स्थित अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय की जन्म स्थली पर बने शहीद स्मारक पर क्षेत्र की समाजिक संस्था नई पहल फाउंडेशन की सचिव आरुषि तिवारी ने शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

शहीद के परिजनों को अंग वस्त्र मिठाई फल आदि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्यों ने शहीद स्मारक पर 101 दीये जलाकर कारगिल युद्ध मे शहीद हुये सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और शहीद पार्क मे चन्दन के पौधे रोपे। इस मौके पर कैप्टन मनोज के चाचा कौशल किशोर पाण्डेय, काजल, पायल, अंजलि, खुश्बू, उमा, शिवानी आदि मौजूद थे।