बिग बी, प्रभास और दीपिका ने शुरू की फिल्म की शूटिंग, सज गया भव्य सेट

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दक्षिण भारतीय स्टार प्रभास के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग आज से शुरू कर दी है। बिग बी जल्द ही प्रभास के साथ निर्देशक नागा अश्विन की फिल्म में नजर आएंगे। अमिताभ ने आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का …
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दक्षिण भारतीय स्टार प्रभास के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग आज से शुरू कर दी है। बिग बी जल्द ही प्रभास के साथ निर्देशक नागा अश्विन की फिल्म में नजर आएंगे।
अमिताभ ने आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीस कर रहा है। बिग बी फिल्म की शूटिंग के लिये हैदराबाद पहुंच गए हैं। नागा अश्विन इस फिल्म के पहले शूटिंग शेड्यूल में अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म से जुड़े बाकी कलाकारों के साथ एक दमदार सीन शूट करने वाले हैं।
फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हो रहा है। फिल्म के लिये रामोजी फिल्म सिटी में नया सेट बनाया गया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण की अहम भूमिका होगी। अभी तक फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की गई है।