Ind vs SL 3rd ODI: रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से जीता श्रीलंका, धवन के धुरंधरों ने सीरीज कब्जाई

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला श्रीलंका ने तीन विकेट से जीत लिया। भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। आखिरी मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेला गया। Sri Lanka win? ?? defeat India by 3 wickets with 48 balls …
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला श्रीलंका ने तीन विकेट से जीत लिया। भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। आखिरी मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेला गया।
Sri Lanka win?
?? defeat India by 3 wickets with 48 balls to spare ?#SLvIND pic.twitter.com/XLPvpJS6nh
— Sri Lanka Cricket ?? (@OfficialSLC) July 23, 2021
बारिश के कारण बाधित मैच 50-50 ओवर की जगह 47-47 ओवर का किया गया। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। यह फैसला कुछ ज्यादा असरदार नहीं रहा। भारतीय बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। पूरी टीम 43.1 ओवर में 225 रन पर आउट हो गई। पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए।
3rd ODI. It's all over! Sri Lanka by 3 wickets (DLS Method) https://t.co/zPrSzVNiQp #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 23, 2021
डेब्यू मैन संजू सैमसन ने 46 गेंद में 46 रन बनाए। उनके अलावा सूर्य कुमार यादव ने 40 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से अकीला धनंजय ने 44 और प्रवीण जयविक्रमा ने 59 रन देकर 3-3 विकेट झटके। दशमंथा चमीरा ने 55 देकर 2 विकेट लिए। चामिका करुणारत्ने और कप्तान दसुन शनाका भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।