बरेली: बारिश ने खोली प्रधान और रोजगार सेवक की पोल

बरेली, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों में अफसर भले ही पारदर्शिता का दावा कर नए प्रधानों पर तमाम सख्ती करने की बात कहते दिखे, लेकिन घटिया सामग्री लगाने का खेल अब भी चल रहा है। मामला बिथरी चैनपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत भगौतीपुर का है। ग्राम पंचायत निधि से बनाए …
बरेली, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों में अफसर भले ही पारदर्शिता का दावा कर नए प्रधानों पर तमाम सख्ती करने की बात कहते दिखे, लेकिन घटिया सामग्री लगाने का खेल अब भी चल रहा है। मामला बिथरी चैनपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत भगौतीपुर का है।
ग्राम पंचायत निधि से बनाए जा रहे नाले में ईंट से लेकर सीमेंट, बालू सब घटिया लगाया गया। नाला इसी महीने बनना शुरू हुआ था। गांव के रहने वाले रामपाल आदि का आरोप है कि पीला ईंट के साथ ही बजरफुट की जगह नदी के रेत से नाले की दीवार चुनवा दी गई है। शासकीय धनराशि को ठिकाने लगाने में रोजगार सेवक पर प्रधान से सांठगांठ करने का आरोप भी है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।
गांव वालों के मुताबिक घटिया सामग्री से बना नाला दो दिन की बारिश भी नहीं झेल सका और दीवारें खिसक गईं। करीब तीन सौ मीटर बन चुके इस नाला में हर स्तर पर धांधली किए जाने की बात भी कही गई है। रोजगार सेवक पर नियम ताक पर अपने चेहते ठेकेदारों से काम करना बताया गया है।
प्रधान की भूमिका भी शिकायत में संदिग्ध बताई गई है। इधर डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि साक्ष्य सहित अगर शिकायत कार्यालय में की जाती है तो निश्चित ही मौके पर जाकर जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी।