बरेली: पति कर रहा था मादक पदार्थों की तस्करी, पत्नी ने किया विरोध तो उसे लेकर किराये के मकान में पहुंचा और फिर… दोस्त को बुलाया

बरेली, अमृत विचार। प्रेमी-प्रेमिका ने पांच साल पहले प्रेम विवाह कर लिया था। ससुराल में प्रेमिका को प्रेमी के मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में पता चला तो उसने विरोध किया। इसके बाद ससुरालियों ने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ समय बाद प्रेमी युगल अलग रहने लगा। प्रेमिका का आरोप है …
बरेली, अमृत विचार। प्रेमी-प्रेमिका ने पांच साल पहले प्रेम विवाह कर लिया था। ससुराल में प्रेमिका को प्रेमी के मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में पता चला तो उसने विरोध किया। इसके बाद ससुरालियों ने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ समय बाद प्रेमी युगल अलग रहने लगा। प्रेमिका का आरोप है कि पति ने अपने तस्कर साथी से पैसे लेकर उसका दुष्कर्म करवाया और विरोध करने पर दोनों बच्चों को मारने की धमकी दी। प्रेमिका ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने 2006 में बिशारतगंज के युवक से प्रेम विवाह किया था। ससुराल में रहने के कुछ दिन बाद प्रेमिका को प्रेमी पति के स्मैक व गांजे के व्यापार के बारे में पता चला। युवती ने ससुरालियों के सामने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रेमिका ने जब इसकी शिकायत प्रेमी से की तो उसने शहर में एक कमरा किराए पर लेकर उसके साथ रहने लगा।
युवती ने बताया कि अक्सर उसका पति अपने तस्कर साथियों को कमरे पर लेकर आता था। 21 जून को दोनों बच्चे नानी के घर गए थे। उसी रात पति अपने साथ एक तस्कर साथी को लेकर पहुंचा और नशा करने लगा। कुछ समय बाद प्रेमी के कहने पर साथी युवती के कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने विरोध करने पर प्रेमी व उसके साथी ने दोनों बच्चों को मारने की धमकी भी दी। इसके लिए आरोपी तस्कर ने उसके पति को कुछ रुपये भी दिए थे। आरोपी तस्कर के पास चाकू व तमंचा भी था, जिसके दम पर आरोपी ने दुष्कर्म किया था।