बरेली: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त 10 वर्षीय बच्ची का फिसला पैर

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मंगलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। 10 वर्षीया बच्ची का चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त पैर फिसल गया। गनीमत रही कि उसकी मां ने उसको अपनी ओर खींच लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। चेन पुलिंग के बाद ट्रेन करीब पांच …
बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मंगलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। 10 वर्षीया बच्ची का चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त पैर फिसल गया। गनीमत रही कि उसकी मां ने उसको अपनी ओर खींच लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। चेन पुलिंग के बाद ट्रेन करीब पांच मिनट बाद रवाना की गई।
मंगलवार को बच्ची अपने माता-पिता के साथ 05910 अवध असम एक्सप्रेस से कटिहार जाने के लिए स्टेशन पहुंची थी। बारिश के कारण परिवार को ट्रेन के समय पर आने में थोड़ी देर हो गई। स्टेशन के अंदर जैसे ही परिवार पहुंचा तो ट्रेन चल दी। जल्दबाजी में परिवार ने ट्रेन के पीछे दौड़ लगा दी। इस बीच परिवार की 10 वर्षीया बच्ची ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया।
परिवार के बाकी लोग पीछे थे। बारिश की वजह से प्लेटफॉर्म पर फिसलन काफी ज्यादा थी। इस बीच बच्ची का पैर फिसल गया। पीछे दौड़ रही उसकी मां ने देखा तो बच्ची का हाथ पकड़कर ट्रेन के नीचे जाने से पहले उसे अपनी ओर खींच लिया। यह देख यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। इसके बाद सक्रिय हुई आरपीएफ ने परिवार को सीट में बैठलवाकर ट्रेन को रवाना किया।