देहरादून: 24 से 28 जुलाई तक नहीं चलेगी जनता एक्सप्रेस, रेलवे ने रूट किया ब्लॉक

देहरादून, अमृत विचार। देहरादून से वाराणसी के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस 24 से 28 जुलाई तक नहीं चलेगी। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग का कार्य होने की वजह से रेलवे ने रूट ब्लॉक किया है। इस कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन 24 से 28 जुलाई तक प्रभावित रहेगा। …
देहरादून, अमृत विचार। देहरादून से वाराणसी के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस 24 से 28 जुलाई तक नहीं चलेगी। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग का कार्य होने की वजह से रेलवे ने रूट ब्लॉक किया है। इस कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन 24 से 28 जुलाई तक प्रभावित रहेगा।
दून के स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि देहरादून से जनता एक्सप्रेस का संचालन 25 से 28 जुलाई तक रद कर दिया गया है। वहीं, वाराणसी से यह ट्रेन 24 से 27 जुलाई तक के लिए रद कर दी गई है। इस दौरान यात्रा करने के लिए टिकट बुक करने वाले यात्रियों को उनकी धनराशि वापस कर दी जाएगी।