लखीमपुर-खीरी: माता-पिता पर दर्ज कराई पत्नी की हत्या की रिपोर्ट

गोलागोकर्णनाथ/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम छह दिन पहले बेलवा में एक विवाहिता को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या के मामले में पति ने अपने ही माता-पिता और भाई के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 10 जुलाई को दिन दहाडे …
गोलागोकर्णनाथ/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम छह दिन पहले बेलवा में एक विवाहिता को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या के मामले में पति ने अपने ही माता-पिता और भाई के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
10 जुलाई को दिन दहाडे अरुंधति वर्मा (28) पत्नी नरेंद्र वर्मा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नरेंद्र वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसके पिता रामकृष्ण वर्मा ने कुल्हाड़ी से और उसके भाई सुशील वर्मा ने बांका मारकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी थी। उसकी पत्नी की हत्या की गई तो मां ने अरुंधति को पकड़ रखा था।
नरेंद्र वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान समय में सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार एवं निर्यात विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के सलाहकार के रूप में कार्यरत है। उसने टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज मुंबई से अध्ययन करने के उपरांत करीब 8 वर्ष बाद 24 मार्च 2021 को कोरोना की वजह से अपने गांव बेलवा आया था और पत्नी के साथ घर पर रुका था।
उसे मालूम होता कि पत्नी की हत्या उसके परिजन ही कर देंगे तो वह घर आता ही नहीं। माता-पिता और भाई पत्नी से क्यों नाराज रहते थे इसकी उसे जानकारी नही है। थानाध्यक्ष हैदराबाद अजय कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक कोई हत्याभियुक्त गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही सभी नामजदों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।