अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम में श्रावण मास की पूजा का हुआ शुभारंभ

अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम में श्रावण मास की पूजा का हुआ शुभारंभ

अल्मोड़ा, अमृत विचार। हरेला पर्व पर विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में हवन और पौधरोपण के साथ श्रावण मास की पूजा का शुभारंभ हो गया है। शुक्रवार को तहसील प्रशासन, मंदिर समिति, पुजारी समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं की मौजूदगी में यहां हवन का आयोजन किया गया। जिसके बाद मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। हरेला पर्व पर विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में हवन और पौधरोपण के साथ श्रावण मास की पूजा का शुभारंभ हो गया है। शुक्रवार को तहसील प्रशासन, मंदिर समिति, पुजारी समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं की मौजूदगी में यहां हवन का आयोजन किया गया। जिसके बाद मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सांकेतिक उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए तहसीलदार कुलदीप पांडे ने कहा कि शासन द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए श्रावण मास की इस पूजा अर्चना के लिए कई नियम बनाए गए हैं। जिनका मंदिर समिति समेत यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पालन करना होगा। हवन व पूजा के बाद सभी लोगों ने मिलजुलकर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पौधरोपण भी किया। इस दौरान सभी ने विश्व कल्याण और कोरोना महामारी से निजात की प्रार्थना भी की।

कार्यक्रम में नायब तहसीलदार दीवान सलाल, मंदिर समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट, गोपाल बिष्ट, हरि मोहन भट्ट, सोनू, देवकीनंदन, कमल नाथ, लक्ष्मी दत्त, शुभम, हेमंत भट्ट, बसंत, दीपक, नीरज, जेएस रावत नवीन भट्ट समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार

अयोध्या: कभी 1500 वर्ग गज पर काबिज रामलला के मंदिर का अब 73 एकड़ परिसर
रामपुर: अब स्टांप चोरी में बढ़ीं अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें...कोर्ट ने लगा दिया 3.70 करोड़ का जुर्माना
Prayagraj : पिता की मृत्यु का झूठा दावा कर मामले में स्थगन लेने वाले अधिवक्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश
शाहजहांपुर: जिस लड़के की धुनाई कर रहे थे...जानिए क्यों थोड़ी देर बाद उसी को बनाना पड़ा दामाद ?
IPL 2025: प्रियांश के शतक से पंजाब ने दिया चेन्नई सुपर किंग्स को 220 रनों का लक्ष्य
सुमित हत्याकांड में यूटर्न, खुलासे पर उठाए गए सवाल : डीएम से मिल परिजनों ने की जांच की मांग