बरेली: आज से शुरू होंगी मुख्य परीक्षाएं

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं एक महीने तक चलेंगी। 312 परीक्षा केंद्रों पर 419 महाविद्यालयों के 282903 छात्र परीक्षा देंगे। छात्रों से 12 हजार अधिक छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही हैं। विश्वविद्यालय की ओर से सभी महाविद्यालयों को परीक्षा …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं एक महीने तक चलेंगी। 312 परीक्षा केंद्रों पर 419 महाविद्यालयों के 282903 छात्र परीक्षा देंगे। छात्रों से 12 हजार अधिक छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही हैं। विश्वविद्यालय की ओर से सभी महाविद्यालयों को परीक्षा के संबंध निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
बुधवार को सभी महाविद्यालय परीक्षा की तैयारियों में जुटे रहे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालयों का उड़न दस्ता सक्रिय रहेगा। इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी कैमरों से भी नकल की मॉनटिरंग की जाएगी।
कोरोना की वजह से इस वर्ष सिर्फ स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा सिर्फ डेढ़ घंटे की होगी। स्नातक में एक विषय के सभी प्रश्नपत्रों को मिलाकर एक ही प्रश्नपत्र तैयार किया गया है। परीक्षा का प्रारूप पहले ही वेबसाइट पर डाउनलोड किया जा चुका है।
इस बार शासन के निर्देश पर 312 महाविद्यालयों में स्वकेंद्र बनाए गए हैं और 117 महाविद्यालयों की परीक्षा दूसरे महाविद्यालय में करायी जा रही है। केंद्र बदलने को लेकर छात्र विरोध भी कर चुके हैं लेकिन केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। महाविद्यालयों को परीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए हैं कि बिना मास्क छात्र को प्रवेश न दिया जाएगा। कक्षों का सैनेटाइजेशन कराया जाए। इसके अलावा नकल पर पूरी तरह से रोक लगायी जाए।
दिव्यांगों के लिए आधा घंटे अधिक समय
विश्वविद्यालय ने दिव्यांग व नेत्रहीन छात्रों के लिए सुविधा दी है। इन छात्रों को परीक्षा के लिए आधा घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसके साथ ही इन्हें भूमिगत तल पर ही परीक्षा दिलायी जाएगी।
परीक्षा कंट्रोल रूम में लगायी ड्यूटी
विश्वविद्यालय ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है। इसके साथ ही परीक्षा से जुड़ी अन्य समस्याओं, प्रश्नपत्र वितरण, उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन समेत अन्य जिम्मेदारी भी निर्धारित कर दी गई है। इन लोगों से जुड़ी जानकारी मोबाइल नंबर के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।
बरेली कॉलेज में परीक्षा को लेकर बैठक
बरेली जिले में 43 केंद्रो पर 66 महाविद्यालयों की परीक्षा हो रही है। सबसे ज्यादा छह केंद्र बरेली कॉलेज में बनाए गए हैं। बरेली कॉलेज में 28780 छात्र परीक्षा देंगे। बड़े केंद्र होने के चलते बुधवार को चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड और सचल दल के साथ बैठक की। सचल दल को निर्देश दिए कि परीक्षा में नकल पर रोक लगायी जाए। बिना मास्क के प्रवेश न दिया जाए। यदि किसी में कोरोना के लक्षण दिखें तो उसे अलग कक्ष में बैठाया जाए। पहले दिन सुबह की पाली में 2840, द्वितीय पाली में 3300 और तृतीय पाली में 1400 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। एक सीट पर दो ही छात्र बैठाये जाएंगे, इसकी वजह से बरेली कॉलेज के लगभग सभी कक्षों में परीक्षा होगी।
यह भी जानें
- 312 परीक्षा केंद्र बनाए गए
- 419 महाविद्यालयों के छात्र देंगे परीक्षा
- 282903 छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल
- 245505 छात्र-छात्राएं स्नातक की परीक्षा देंगे
- 37398 छात्र-छात्राएं परास्नातक में परीक्षा देंगे
- 147201-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी
- 135694-छात्र परीक्षा में शामिल होंगे
- 123605 छात्राएं व 121894 छात्र स्नातक में
- 23596 छात्राएं व 13800 छात्र परास्नातक में