अफगानिस्तान के पास Central Asia में भी American Soldiers की मौजूदगी नहीं चाहता है रूस

अफगानिस्तान के पास Central Asia में भी American Soldiers की मौजूदगी नहीं चाहता है रूस

मास्को। रूस ने अमेरिका को अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी के बाद उन्हें पूर्व सोवियत संघ (यूएसएसआर) के मध्य एशियाई देशों में तैनात करने के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है। रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेइ रयाबकोव ने कहा कि मास्को ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पिछले …

मास्को। रूस ने अमेरिका को अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी के बाद उन्हें पूर्व सोवियत संघ (यूएसएसआर) के मध्य एशियाई देशों में तैनात करने के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है। रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेइ रयाबकोव ने कहा कि मास्को ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पिछले साल जिनेवा में हुई शिखर बैठक के दौरान इस बात से अवगत करा दिया था।

गौरतलब है कि अमेरिकी सेना ने पिछले हफ्ते कहा था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों और साजो सामान की 90 प्रतिशत वापसी पूरी हो गई है। बाइडन ने कहा है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य अभियान 31 अगस्त को खत्म हो जाएगा। रयाबकोव ने कहा, ”मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों में अमेरिकी सैनिकों की फिर से स्थायी मौजूदगी अस्वीकार्य है। ”

उन्होंने कहा, ”हमने अमेरिकी को दो टूक और सीधे तौर पर कह दिया है कि इससे न सिर्फ उस क्षेत्र में हमारी पूर्वधारणा में चीजें बदल जाएंगी बल्कि अमेरिका के साथ सबंधों पर भी इसका असर पड़ेगा।” उन्होंने मध्य एशियाई देशों को भी चेतावनी दी।

उप विदेश मंत्री ने मेझदुनारोदनया झींज्न पत्रिका को दिये साक्षात्कार में कहा, ”हमने उन्हें इस तरह के किसी कदम के खिलाफ आगाह करते हैं और हमारे मध्य एशियाई सहयोगी देशों, मित्रों, पड़ोसियों और क्षेत्र के अन्य देशों के साथ भी इस विषय पर हमारी यह खुली बातचीत हुई है कि इससे सीधे तौर पर क्षेत्र प्रभावित होगा। ”

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री