बनबसा: जलभराव की समस्या से बमनपुरी के ग्रामीण परेशान
By Amrit Vichar
On

बनबसा, अमृत विचार। हाइवे स्थित पेट्रोल पंप के पीछे मार्ग से पानी निकासी नहीं होने से बमनपुरी गांव में जलभराव की समस्या बनी हुई है। इससे परेशान ग्रामीणों ने बैठक कर पानी निकासी के लिए मार्ग पर जगह-जगह रपटे (काॅजवे) बनाने का निर्णय लिया। बैठक के बाद इस बाबत जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा गया। …
बनबसा, अमृत विचार। हाइवे स्थित पेट्रोल पंप के पीछे मार्ग से पानी निकासी नहीं होने से बमनपुरी गांव में जलभराव की समस्या बनी हुई है। इससे परेशान ग्रामीणों ने बैठक कर पानी निकासी के लिए मार्ग पर जगह-जगह रपटे (काॅजवे) बनाने का निर्णय लिया। बैठक के बाद इस बाबत जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा गया।
मां पूर्णागिरि भूमिया मंदिर में ग्राम प्रधान भावना नेगी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों ने गांव में जलभराव की समस्या पर आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना था कि निकासी के अभाव में गांव में हल्की बारिश से ही बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। इसके अलावा हुड्डी नदी भी गांव में जमकर कहर बरपाती है।
अगर ऐसा ही चलता रहा तो आगामी बरसात में गांव में रहना मुश्किल हो जाएगा। तय किया गया कि मार्ग में जगह-जगह रपटे (काॅजवे) बनाए जाएंगे, ताकि पानी की निकासी में किसी प्रकार की बाधा न हो और बारिश होने पर गांव में पानी न भरे। यह भी तय किया गया कि अगर रपटे बनाने में कोई ग्रामीण आपत्ति करेगा तो पूरा गांव उसका विरोध करेगा।
बैठक में सुरेंद्र सिंह बिष्ट, दयाकिशन जोशी, गिरीश जोशी, दिनेश भट्ट, मनोहर सिंह खड़ायत, जगदीश चंद्र पाठक, रमेश जोशी, सीपी सिंह सामंत, गोविंद शर्मा, प्रेम सिंह रावत, कीर्ति बल्लभ भट्ट, हरीश पंत, जीवन सिंह नेगी, मुन्नी जोशी, डीबी जोशी, लक्ष्मी जोशी, जनक जोशी, कमलकिशोर जोशी, यश जोशी, भुवन जोशी, वीरपाल सक्सेना, रेशमा प्रकाश, तारा नेगी, आदित्य प्रकाश, हेमा जोशी, गीता पंत, दयाकिशन पंत, अरून, पूरन सिंह राणा, विमला सजवाण आदि मौजूद थे।