बरेली: आज से महाविद्यालयों में से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

बरेली: आज से महाविद्यालयों में से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। महाविद्यालयों में प्रवेश फार्म का पंजीकरण करने की प्रस्तावित तिथि 13 जुलाई निर्धारित की गई है। सोमवार को शिक्षा विभाग सभागार में कुलपति प्रो. केपी सिंह ने प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ा पोस्टर जारी किया। विश्वविद्यालय जल्द ही महाविद्यालयों को …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। महाविद्यालयों में प्रवेश फार्म का पंजीकरण करने की प्रस्तावित तिथि 13 जुलाई निर्धारित की गई है। सोमवार को शिक्षा विभाग सभागार में कुलपति प्रो. केपी सिंह ने प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ा पोस्टर जारी किया।

विश्वविद्यालय जल्द ही महाविद्यालयों को प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े दिशा-निर्देश जारी करेगा। हालांकि अभी तक न तो बारहवीं के परिणाम जारी हुए हैं और न ही स्नातक अंतिम वर्ष के। ऐसे में परिणाम आने के बाद ही महाविद्यालय छात्रों का प्रवेश कर सकेगा। इस समस्या के लिए विश्वविद्यालय चरणबद्ध प्रक्रिया की तिथियां जारी कर सकता है। प्रवेश से जुड़ी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मिलेगी।

विश्वविद्यालय ने सोमवार को जो पोस्टर जारी किया है, उसमें 13 से 31 जुलाई तक प्रवेश फार्म भरे जाएंगे। इसके साथ ही महाविद्यालयों में प्रवेश 7 से 25 अगस्त तक किए जाएंगे। इस तिथि में ही महाविद्यालय मेरिट जारी कर प्रवेश लेगा। प्रवेश लेने के बाद महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेशित सभी छात्रों का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

महाविद्यालयों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा एमएससी व अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा भी आयोजित कराई जाएगी। इस बार ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा करने की तैयारी की जा रही है। विश्वविद्यालय के नौ जिलों में 563 संबंद्ध महाविद्यालय हैं, जिनमें प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।

पोस्टर के मुताबिक केंद्रीय व राज्य प्रवेश परीक्षा के तहत बीटेक प्रथम वर्ष में जेईई मेन स्कोर, बीटेक द्वितीय वर्ष में लेटर प्रवेश यूपीसीईटी 2021, बीफार्मा प्रथम वर्ष में यूपीसीईटी 2021 और बीफार्मा द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेटरल प्रवेश प्रक्रिया के जरिए होगी।

विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के तहत एमएससी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, औद्योगिक रसायन विज्ञान, माइक्रोबॉयोलॉजी, बॉयोटेक्नोलॉजी, एमएड, एलएलबी, एलएलम और बीएलएड के प्रवेश होंगे। इसके अलावा ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमकाम, एमफार्मा, एमएसडब्ल्यू, बीएससी नर्सिंग, बीपीएड, व अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश होंगे। यूपीसीईएटी के जरिए एमसीए, एमबीए, बीएड, बीएचएम एंड सीटी के प्रवेश होंगे।

ताजा समाचार