रामपुर : राज्यमंत्री के भाई कुलवंत के सिर सजा बिलासपुर के ब्लॉक प्रमुख का ताज, समर्थकों ने मनाया जश्न

रामपुर/ बिलासपुर/अमृत विचार। ब्लॉक से निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हुए राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के भाई कुलवंत सिंह औलख को शनिवार को तहसीलदार ने विजय प्रमाण-पत्र सौंपा। इससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने राज्यमंत्री के कैंप कार्यालय से अपना विजय जुलूस निकालकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया और इसी बीच गुरुद्वारे जाकर मत्था भी टेका। पूरे जुलूस …
रामपुर/ बिलासपुर/अमृत विचार। ब्लॉक से निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हुए राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के भाई कुलवंत सिंह औलख को शनिवार को तहसीलदार ने विजय प्रमाण-पत्र सौंपा। इससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने राज्यमंत्री के कैंप कार्यालय से अपना विजय जुलूस निकालकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया और इसी बीच गुरुद्वारे जाकर मत्था भी टेका। पूरे जुलूस के दौरान उत्साहित समर्थक नारेबाजी करते रहे।
शनिवार दोपहर करीब 1 बजे नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख अपने समर्थकों के काफिले के साथ हाईवे स्थित खंड विकास कार्यालय पहुंचे, वहां तहसीलदार रणविजय सिंह ने उन्हें ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र सौंपा। इस अवसर पर ब्लॉक परिसर में उनके उत्साहित समर्थकों की भीड़ उनके साथ बनी रही। प्रमाण-पत्र लेने के बाद नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि वो अपने ब्लॉक के विकास कार्यों में जी-जान लगा देंगे।
उन्होंने अपने बड़े भाई राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि वह हमेशा उनसे प्रेरणा लेते रहेंगे। ब्लॉक में प्रमाण पत्र लेने आने से पहले ब्लॉक प्रमुख ने राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के कैम्प कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ जुलूस भी निकाला। उनका जुलूस हाईवे और बाईपास पार करते हुए माठखेड़ा रोड स्थित गुरूद्वारे पहुंचा। वहां औलख ने अपना मत्था टेका और इसके बाद फिर से जुलूस की शक्ल में नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए सीधे खंड विकास कार्यालय पहुंचे। जुलूस के दौरान खूब ढोल बजाए गए समर्थक नारेबाजी करते रहे।
रास्ते में कई स्थानों पर समर्थकों ने उन्हें रोक-रोककर फूलमालाएं पहनाईं और मुंह भी मीठा कराया। कैंप कार्यालय से जुलूस शुरू होने से लेकर प्रमाण-पत्र मिलने तक उनके सारे समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। प्रमाण-पत्र मिलने की सूचना मिलने पर काफी समर्थक सवेरे से ही कैंप कार्यालय पर आकर जमा हो गए थे। एसडीएम अशोक कुमार व सीओ अनुज कुमार चौधरी स्वार ब्लॉक में चुनाव ड्यूटी के चलते क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार प्रमाण-पत्र देने ब्लॉक पहुंचे। वहां बीडीओ रिजवान हुसैन भी मौजूद रहे। भाजपा नगराध्यक्ष चेतन पारूथी ने कहा कि क्षेत्र के सभी भाजपाइयों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की है।
एसडीएम ने नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को सौंपा प्रमाण पत्र
मिलक। शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पद की चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ब्लॉक सभागार में एसडीएम मनोज कुमार सागर ने निर्विरोध निर्वाचित अर्चना गंगवार को निर्वाचित प्रमाण पत्र सौंपा। शनिवार को अर्चना गंगवार मिलक ब्लॉक प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। इस अवसर पर पूर्व विधायक वीना भारद्वाज, ऋषि पांडेय, ब्लॉक प्रमुख पुत्र शुभांक प्रकाश, रजनीश पटेल, भगीरथ सिंह गंगवार, डॉ चंद्र प्रकाश शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष नरेंद्र गंगवार, दीक्षा गंगवार, देवेश गंगवार, देवेंद्र राजपाल, रामसिंह गंगवार, वेदराम यादव, महेश तिवारी, धर्मपाल गंगवार आदि मौजूद रहे।