लखनऊ: फेसबुक आइडी हैकर पुलिस पकड़ से दूर, कई लोग हुए ठगी का शिकार

लखनऊ। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से भी लोगों को ठगी का शिकार तेजी से बनाया जा रहा है, आये दिन लोगों की फेसबुक आइडी हैक होने की शिकायते आ रही हैं, लेकिन हैकर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। सिर्फ राजधानी में ही करीब 20 हजार से अधिक लोगों की फेसबुक …
लखनऊ। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से भी लोगों को ठगी का शिकार तेजी से बनाया जा रहा है, आये दिन लोगों की फेसबुक आइडी हैक होने की शिकायते आ रही हैं, लेकिन हैकर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। सिर्फ राजधानी में ही करीब 20 हजार से अधिक लोगों की फेसबुक आइडी हैक हो चुकी हैं। लेकिन हैकर्स के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हो सका है। हैकर्स पहले किसी लोगों की फेसबुक आइडी को हैक करते हैं उसके बाद उसकी क्लोन आइडी बनाकर अपनी वास्तविक आईडी से जुड़े दोस्तों से रूपयों की मांग करते हैं, कई लोग इस झांसे में आसानी से फंस भी जाते हैं।
लेकिन पुलिस में शिकायत करने पर भी ऐसे लोगों पेर एक्शन नहीं होता है। शिक्षा विभाग में तैनात अधिकारी अजय कुमार बताते हैं उनकी फेसबुक आइडी को हैकर ने हैक कर लिया और उनके दोस्तों से पैसे मांगे,इस बात की जानकारी उन्हें तब मिली जब लोगों ने उनसे फोन पर संपर्क कर जानकारी की। इसी तरह से पुलिस विभाग में एसआई के पद पर तैनात अनिल उपाध्याय की फेसबुक आइडी हैक कर ली गयी, हैकर्स ने उनके दोस्तों से पैसे मांगे लेकिन लोगों ने देने मना कर दिया।
आइडी हैक कर रहे अश्लील बातें
कई महिलाओं की फेसबुक आइडी को हैकरों ने हैक की जिस पर कई तरह की अश्लील बाते और पोस्ट की गयी। महिला शिक्षिका अंजू वर्मा बताती हैं कि उनकी आइडी को हैकर ने हैक कर कई लोगों को अश्लील मैसेज भेजा, इससे उनको बहुत शर्मिंदगी हुई जिसके बाद उन्होंने परेशान होकर आइडी ही बंद कर दी। इसी तरह से महिला डॉक्टर अन्नू टंडन की आइडी हैकर ने हैक की जिसके बाद आइडी से जुड़े दोस्तों को अश्लील मैसेज भेजे गये, इस बात की जानकारी जब उन्हें हुई तो वह हैरान रह गयी।
पुलिस को लेना चाहिए सख्त एक्शन
इस बारे में आईटी एक्सपर्ट अनिल राजपूत बताते हैं ऐसे में मामलो में पुलिस को सख्त एक्शन लेना चाहिए। लेकिन अक्सर पुलिस लापरवाही करती है। जिसके चलते हैकरों के हौसले बुलंद रहते हैं।
फेसबुक प्रबंधन भी नहीं देता ध्यान
इस बारे में साइबर एक्सपर्ट वैभव शुक्ला कहते हैं कि फेसबुक प्रबंधन भी अपने यूजर का ख्याल नहीं रखता है, इसके साथ ही भारत में इसके लिए शिकायत करने का कोई मंच नहीं है, जिसके चलते हैकर्स के खिलाफ कार्रवाई करवा पाना आसान नहीं होता है।
फेसबुक पर होती है ठगी
एक डेटा एनालिसिस के मुताबिक दुनिया भर में 14 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर हैं। भारत में भी करीब 1 करोड़ 65 हजार लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। और इन 14 करोड़ में से एक करोड़ फेसबुक यूजर फेक यूजर्स हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि ऑनलाइन सर्वे और चैरिटी को जरिया बनाकर कई चीटर्स जबरदस्त कमाई कर रहे हैं। आईटी सिक्योरिटी एंड डाटा प्रोटेक्शन फर्म सोफोस की एक रिपोर्ट की मानें तो लोग कई फेसबुक एप्लीकेशन्स का शिकार भी हो जाते हैं।
गंभीर मामलो में होती है कार्रवाई
इस बारे में एडीसीपी साइबर सेल चिरंजीव सिन्हा बताते हैं कि फेसबुक हैकिंग के जो गंभीर मामले आते हैं उसमें कार्रवाई होती है, अन्यथा यूजर्स को ही सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।