बरेली: चाची-भतीजे को हुआ एक-दूसरे से प्यार, हो गए फरार, लौटे वापस तो पंचों ने करा दी शादी

बरेली: चाची-भतीजे को हुआ एक-दूसरे से प्यार, हो गए फरार, लौटे वापस तो पंचों ने करा दी शादी

मीरगंज, अमृत विचार। दस दिन पूर्व अपनी चाची को भगा ले जाने वाले युवक और प्रेमिका चाची दोनों अपने परिवार के सामने हाजिर हुये और कहा कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं और साथ में रहना चाहते हैं। पति भी अपनी पत्नी को जबरदस्ती रखने को तैयार नहीं हुआ। पंचायत में फैसला सुनाया …

मीरगंज, अमृत विचार। दस दिन पूर्व अपनी चाची को भगा ले जाने वाले युवक और प्रेमिका चाची दोनों अपने परिवार के सामने हाजिर हुये और कहा कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं और साथ में रहना चाहते हैं। पति भी अपनी पत्नी को जबरदस्ती रखने को तैयार नहीं हुआ। पंचायत में फैसला सुनाया गया कि चाची और भतीजे की शादी करना चाहते हैं तो उन्हें मीरगंज छोड़ना पड़ेगा। प्रेमिका चाची अपने भतीजे प्रेमी की खातिर हमेशा हमेशा के लिये मीरगंज छोड़ने को राजी हो गयी और परिवार वालों ने दोनों की शादी करवाकर दोनों को हमेशा के लिये विदा कर दिया।

मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर से जुडा हैं। यहाँ के रहने वाले हरप्रसाद की शादी कुछ वर्षो पूर्व लक्ष्मी के साथ हुई थी। दोनो के दो बेटियां यामिनी तीन वर्ष और मुन्नी लगभग दो वर्ष हैं। पति अक्सर काम में सिलसिले में बाहर ही रहता था। ऐसे में लक्ष्मी के नाजायज सम्बन्ध अपने जेठ के बेटे नन्हे बाबू से हो गये।

दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खायी और 27 जून को लक्ष्मी अपने भतीजे प्रेमी नन्हे बाबू के साथ भाग गयी। लगभग दस दिन तक पीलीभीत एवं अन्य शहरों में रहने के वाद दोनों प्रेमी प्रेमिका मीरगंज लौट आये और अपने परिवार वालों के सामने शादी प्रेमी प्रेमिका ने साथ रहने की बात कहीं।

पति भी अपनी पत्नी को छोड़ने को तैयार हो गया क्योंकि इससे पहने भी एक दो बार दोनों प्रेमी प्रेमिका भाग चुके थे। चाची द्वारा सगे भतीजे से शादी करने की बात पर पंचायत ने शर्त राखी कि यदि वे मीरगंज छोड़ने को तैयार हो तो वे शादी कर सकते हैं। प्रेमिका चाची और भतीजे प्रेमी ने हामी भर दी। दोनों बच्चियों की जिम्मेदारी प्रेमी प्रेमिका ने लें ली। पंचायत ने दोनों की शादी कराई और दोनों को हमेशा हमेशा के लिये मीरगंज से विदा कर दिया।