बरेली: त्रिलोक विहार कालोनी का हाल, चार साल से विद्युत तारों में नहीं करंट

बरेली: त्रिलोक विहार कालोनी का हाल, चार साल से विद्युत तारों में नहीं करंट

बरेली, अमृत विचार। शहरी क्षेत्र में विद्युत विभाग की कितनी अव्यवस्था है, इसकी परतें धीरे-धीरे खुलकर सामने आ रही हैं। किसी कॉलोनी में खंभे लगाकर लाइन नहीं खींची गई तो कई जगह लाइन तो खींची लेकिन करंट ही नहीं दौड़ाया गया। प्रगति नगर कालोनी के बाद अब त्रिलोक विहार कालोनी में बिजली की समस्या सामने …

बरेली, अमृत विचार। शहरी क्षेत्र में विद्युत विभाग की कितनी अव्यवस्था है, इसकी परतें धीरे-धीरे खुलकर सामने आ रही हैं। किसी कॉलोनी में खंभे लगाकर लाइन नहीं खींची गई तो कई जगह लाइन तो खींची लेकिन करंट ही नहीं दौड़ाया गया। प्रगति नगर कालोनी के बाद अब त्रिलोक विहार कालोनी में बिजली की समस्या सामने आयी है।

यहां चार साल पहले खंभे लगाने के साथ लाइनें भी खींच दीं लेकिन विद्युत अधिकारियों ने करंट नहीं छोड़ा। हर साल भीषण गर्मी में कालोनी के लोग मांग उठाते आ रहे हैं, मगर विद्युत अधिकारियों की अनदेखी से लोगों की जिंदगी नरक बनी हुई है।

त्रिलोक बिहार कॉलोनी में बिजली के पोल पर तारों में नहीं आ रहा करंट

मजबूरन गर्मी से छुटकारा पाने के लिए कॉलोनी के करीब 30 घरों के लोगों को 250 मीटर दूर से बिजली लाने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ी लेकिन गर्मी में लोड अधिक पड़ने पर फॉल्ट हो रहे हैं। इससे उन्हें दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। लोगों ने अब शहर विधायक डा. अरुण कुमार के यहां समस्या दूर करने की शिकायत की।

इस समस्या को शहर विधायक ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष उठाया। इसके बाद समस्या हल होने की उम्मीद जगी है। त्रिलोक विहार कॉलोनी नगर निगम के वार्ड नंबर 46 में आती है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि चार साल के बाद भी बिजली की लाइन में करंट नहीं आया है।

आए दिन होते रहते हैं फाल्ट
एक ही बिजली के पोल से करीब 50 घरों में बिजली का कनेक्शन होने की वजह से आए दिन केबिल में फाल्ट होने की वजह से बिजली गुल हो जाती है। वहीं तेज हवा और बारिश में आपस में तार टकराने से शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की घटनाएं भी होती हैं।

एक ही बिजली के पोल से घरों में कनेक्शन के तार जाने से बना तारों का मकड़जाल

लोग बोले-

चार साल पहले कॉलोनी में बिजली के खंभे लगाए गए थे। मगर आज तक उसमें बिजली की सप्लाई शुरू नहीं की गई है। कई बार शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। -विभा चौधरी, स्थानीय निवासी

एक ही बिजली के खंभे से घरों में कनेक्शन के लिए तार डालने की वजह से आए दिन फाल्ट होते हैं। चार साल से अधिकारियों से बिजली के तारों में सप्लाई शुरू करने की गुहार लगा रहे हैं। -अशोक गंगवार, स्थानीय निवासी

कॉलोनी में बिजली के खंभे लगने के बाद आज तक उसमे करंट नहीं आया है। सोमवार को शहर विधायक के कार्यालय पर आए विद्युत अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। -उदित सक्सेना (नामित पार्षद)

ताजा समाचार