‘मास्क फ्री’ होगा ब्रिटेन! लोग खुद ले सकेंगे फैसला, 19 जून से हटाई जाएंगी Lockdown पाबंदियां

‘मास्क फ्री’ होगा ब्रिटेन! लोग खुद ले सकेंगे फैसला, 19 जून से हटाई जाएंगी Lockdown पाबंदियां

लंदन। ब्रिटेन में 19 जून से लॉकडाउन पाबंदियां हटाए जाने के बाद मास्क लगाना ”व्यक्तिगत इच्छा” पर निर्भर करेगा। आवासीय मंत्री रॉबर्ड जेनरिक ने रविवार को यह जानकारी दी। ब्रिटेन की मीडिया में रविवार को आईं खबरों के बीच मंत्री की यह टिप्पणी आई है। खबरों में संकेत दिया गया था कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन …

लंदन। ब्रिटेन में 19 जून से लॉकडाउन पाबंदियां हटाए जाने के बाद मास्क लगाना ”व्यक्तिगत इच्छा” पर निर्भर करेगा। आवासीय मंत्री रॉबर्ड जेनरिक ने रविवार को यह जानकारी दी। ब्रिटेन की मीडिया में रविवार को आईं खबरों के बीच मंत्री की यह टिप्पणी आई है।

खबरों में संकेत दिया गया था कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म करने और अन्य कदमों की घोषणा करने वाले हैं। जेनरिक ने बीबीसी से कहा, ”ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे पास टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता के चलते पाबंदियां हटाने और सामान्य स्थिति में लौटने की गुंजाइश है। अब हमें एक अलग दौर की ओर बढ़ना होगा। हमें वायरस के साथ रहना, सावधानी बरतना और जिम्मेदारी के साथ रहना सीखना होगा।

मास्क लगाने की जरूरत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”मैं फिलहाल कोई वादा नहीं कर सकता क्योंकि प्रधानमंत्री आने वाले दिनों में घोषणा करेंगे। यदि आंकड़े ठीक रहे तो ऐसा किया जा सकता है।” ब्रिटेन में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,885 नए मामले सामने आए और 18 रोगियों की मौत हुई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में 3 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है और 85 प्रतिशत से अधिक व्यस्क पहली खुराक ले चुके हैं।

ताजा समाचार

बरेली: जोगी नवादा गोलीकांड में भाजपा नेता के भतीजे समेत दो की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर, वारंट जारी
Bareilly: 'केसरी' की मौत का कसूरवार गोरखपुर चिड़ियाघर प्रशासन, PM रिपोर्ट ने खोली लापरवाही की परतें
मुरादाबाद: बच्चों के विवाद में युवक ने ब्लेड से काट दी बच्चे की गर्दन, भेजा जेल
मुरादाबाद: निर्यातक के बेटे के घर हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार
मुरादाबाद: 30 से अधिक अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, दो मंजिला निर्माण भी किया ध्वस्त
मेरठ सौरभ हत्याकांड: प्रेग्नेंट है पति की कातिल मुस्कान, सीएमओ ने कहा- इस जांच से स्पष्ट होगी गर्भ की स्थिति और अवधि