बरेली: मुख्यालय से आदेश के बाद शुरू होगा दूसरे राज्यों में बसों का संचालन

बरेली: मुख्यालय से आदेश के बाद शुरू होगा दूसरे राज्यों में बसों का संचालन

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों के पहियों पर लगी रोक शासन के आदेश के बाद ही हटेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बसों के संचालन को लेकर रिपोर्ट भेज दी है। अनुमति मिलते ही संचालन शुरू हो जाएग। बसें चलने के बाद जिले के करीब 15000 यात्रियों को सहूलियत होगी। …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों के पहियों पर लगी रोक शासन के आदेश के बाद ही हटेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बसों के संचालन को लेकर रिपोर्ट भेज दी है। अनुमति मिलते ही संचालन शुरू हो जाएग। बसें चलने के बाद जिले के करीब 15000 यात्रियों को सहूलियत होगी।

कोरोना काल में रोडवेज बसों के दूसरे राज्यों में संचालन पर रोक लगा दी गई थी जिससे गैर राज्य के लोगों की परेशानी बढ़ गई। रोडवेज की 25 प्रतिशत बसों का संचालन दूसरे राज्यों में होता है। इस वजह से परिवहन निगम को भी फायदा होता था। हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड रूट पर कोरोना काल में रोडवेज बसों के संचालन पर शासन ने रोक लगा दी थी जो अब तक नहीं हट पाई।

लखनऊ में परिवहन निगम के अधिकारियों ने बरेली रीजन से रूट मैप मांगा था। अधिकारियों ने बसों का रूट मैप भी शासन स्तर के अधिकारियों को मुहैया करा दिया लेकिन अभी तक शासन की तरफ से दूसरे राज्यों में बसों का संचालन शुरू करने संबंधी कोई आदेश नहीं आया। इससे बसों के पहियों पर लगा ब्रेक नहीं हट सका है। बरेली रीजन से दूसरे राज्यों के लिए बस सेवा शुरू होने के बाद रोजाना 15 हजार से अधिक लोगों को राहत मिलेगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक, बरेली रीजन आरके त्रिपाठी ने बताया कि दूसरे राज्यों में बसों का संचालन शुरू करने के संबध में अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है। अगर कोई आदेश आता है तो दूसरे प्रदेशों में भी बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

ताजा समाचार