हरदोई: झाड़ी में मिला नवजात, अस्पताल में भर्ती

हरदोई: झाड़ी में मिला नवजात, अस्पताल में भर्ती

हरदोई। हरदोई में मंगलवार को शौच गए लोगों को झाड़ी में नवजात शिशु मिला। ग्रामीणों की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन ने उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार थाना बेहटा गोकुल के ग्राम बिहगवा में ग्रामीण मंगलवार की सुबह जब शौच के लिए गए तो वहां उन्हें शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। …

हरदोई। हरदोई में मंगलवार को शौच गए लोगों को झाड़ी में नवजात शिशु मिला। ग्रामीणों की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन ने उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार थाना बेहटा गोकुल के ग्राम बिहगवा में ग्रामीण मंगलवार की सुबह जब शौच के लिए गए तो वहां उन्हें शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने जब आसपास झाड़ियों में देखा तो बच्चे की आवाज वहां से आ रही थी। इस पर कई ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गए। बच्चे को झाड़ी से बाहर निकलवाया गया।

ग्रामीणों ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना दी। इस पर हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची हेल्पलाइन की टीम ने बच्चे को जिला महिला चिकित्सालय के सघन चिकित्सा शिशु कक्ष में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।

झाड़ी में नवजात शिशु मिलने की खबर आस-पास के गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई । आसपास कहीं गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए सभी के मुंह से उसको कुमाता के लिए अपशब्द ही निकल रहे थे जिसने बच्चे को झाड़ी में फेंक दिया।