बरेली: बाइक का हैंडल टकराया तो दबंगों ने की महिला से छेड़खानी

बरेली, अमृत विचार। बाइक का हैंडल टकराने के बाद दबंगों ने युवक को जमकर पीटा। यह देखकर जब मां और बहन उसे बचाने गए तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए छेड़खानी कर दी। इससे मौके पर हंगामा मच गया। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत इज्जतनगर पुलिस से की है। इज्जतनगर के करमपुर …
बरेली, अमृत विचार। बाइक का हैंडल टकराने के बाद दबंगों ने युवक को जमकर पीटा। यह देखकर जब मां और बहन उसे बचाने गए तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए छेड़खानी कर दी। इससे मौके पर हंगामा मच गया। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत इज्जतनगर पुलिस से की है।
इज्जतनगर के करमपुर चौधरी निवासी महिला ने बताया कि शनिवार की शाम उनका बेटा बाइक घर के अंदर खड़ी कर रहा था। इसी बीच बाइक का हैंडल सामने से आ रहे युवक से टकरा गया। इस बात पर वह नाराज हो गया और उनके बेटे को गाली देने लगा। बेटे ने अपनी गलती की मांफी भी मांगी, लेकिन दबंग मारपीट पर उतारू हो गया। उसने अपने साथियों को बुला लिया और सरेराह मारपीट शुरू कर दी। यह देखकर मां और बेटी युवक को बचाने गए तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की।
आरोप है एक दबंग ने महिला के साथ छेड़खानी करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। महिला ने इसकी शिकायत इज्जतनगर पुलिस से की। महिला का कहना था कि आरोपी उसे जाति सूचक शब्द बोलते हुए गालियां देने लगे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की।