बरेली: 26 जून को बंद रहेगी हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग

फतेहगंज पूर्वी/बरेली, अमृत विचार। बरेली-सीतापुर हाईवे पर जाम प्वाइंट रेलवे गेट संख्या 343 हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग 26 जून शनिवार को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक तक बंद रहेगी। रेल लाइन की मेंटेनेंस के चलते बंद रखने का पत्र रेल विभाग ने थाना पुलिस और प्रशासन को सौंपा है। इस दौरान शाहजहांपुर की …
फतेहगंज पूर्वी/बरेली, अमृत विचार। बरेली-सीतापुर हाईवे पर जाम प्वाइंट रेलवे गेट संख्या 343 हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग 26 जून शनिवार को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक तक बंद रहेगी। रेल लाइन की मेंटेनेंस के चलते बंद रखने का पत्र रेल विभाग ने थाना पुलिस और प्रशासन को सौंपा है।
इस दौरान शाहजहांपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को खैरपुर जैतीपुर होकर बुखारा मार्ग होते हुए फरीदपुर या फिर बरेली को निकला जाएगा। वहीं खुदागंज के नीचे से कसरक मार्ग का भी वाहन चालक उपयोग कर सकते हैं। रेल विभाग के पथ निरीक्षक हरगोविंद ने बताया कि मुरादाबाद कंट्रोल रूम से हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग को 26 तारीख को बंद रखने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
इस दौरान रेल लाइन को दुरुस्त किया जाएगा। वहीं रेल लाइन में कुछ जगह पर स्लीपर भी बदले जाएंगे। जिसके चलते रूट को डायवर्ट किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि रूट डायवर्ट करने के लिए रेल विभाग का पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके मुताबिक ड्यूटी लगा दी जाएंगी।