बरेली: आगामी सत्र से न्यूनतम सामान्य पाठ्यक्रम होगा लागू
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय आगामी शैक्षिक सत्र 2021-22 में नई शिक्षा नीति के तहत न्यूनतम पाठ्यक्रम लागू करने को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक की। कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में न्यूनतम सामान्य पाठ्यक्रम के साथ प्रवेश, परीक्षा व अन्य विषयों के साथ संगठन महाविद्यालयों के संचालन, ऑनलाइन रिसर्च प्रस्ताव …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय आगामी शैक्षिक सत्र 2021-22 में नई शिक्षा नीति के तहत न्यूनतम पाठ्यक्रम लागू करने को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक की। कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में न्यूनतम सामान्य पाठ्यक्रम के साथ प्रवेश, परीक्षा व अन्य विषयों के साथ संगठन महाविद्यालयों के संचालन, ऑनलाइन रिसर्च प्रस्ताव आदि के विषय की भी समीक्षा की गई। बैठक में प्रवेश समन्वयक एसके पांडेय ने प्रवेश की तैयारियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी सेमेस्टर प्रणाली लागू की जाएगी। अभी तक इसमें वार्षिक प्रणाली लागू थी। उन्होंने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों का 70 फीसदी न्यूनतम सामान्य पाठ्यक्रम तैयार करने के साथ 30 फीसदी पाठ्यक्रम में बदलाव भी कर लिया गया है। उन्होंने आगामी प्रवेश प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।
विवि परिसर में संचालित होंगे नए पाठ्यक्रम
बैठक में बताया गया कि विश्वविद्यालय परिसर में फार्मेसी, एमबीए व अन्य विभागों में नए पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। कुलपति ने प्रो. संजय मिश्रा से रूसा की योजना के तहत कार्यों की जानकारी ली। शोध निदेशक प्रो. सुधीर कुमार ने शोध प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही शोध की प्रवेश परीक्षा आयोजित करायी जाएगी।
कोविड की वजह से विश्वविद्यालय कर्मियों एवं शिक्षकों की मृत्यु के प्रकरण में समस्त भुगतान के विषय में भी कुलपति ने जानकारी ली। बैठक में कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय, सहायक कुलसचिव प्रशासन आनंद कुमार मौर्य, सहायक कुलसचिव परीक्षा सुनीता यादव, डा. अमित सिंह, रविंद्र गौतम, महेश जोशी एवं तपन वर्मा उपस्थित रहे।