बरेली: बहेड़ी के फूड मेगा पार्क में जल्द भूखंडों का कराएं आवंटन

बरेली: बहेड़ी के फूड मेगा पार्क में जल्द भूखंडों का कराएं आवंटन

बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त ने उद्योगों से जुड़ी निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा में बेहतर प्रदर्शन नही मिलने वालों पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक को बहेड़ी के मेगा फूड पार्क के भूखंडों का जल्द आवंटन शुरू करने समेत अन्य कार्यों के लिए टाइमलाइन तय करने के निर्देश दिए। इसके साथ …

बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त ने उद्योगों से जुड़ी निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा में बेहतर प्रदर्शन नही मिलने वालों पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक को बहेड़ी के मेगा फूड पार्क के भूखंडों का जल्द आवंटन शुरू करने समेत अन्य कार्यों के लिए टाइमलाइन तय करने के निर्देश दिए। इसके साथ मण्डल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि टाइगर रिजर्व पीलीभीत में इको टूरिज्म के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने और मण्डल में स्थापित हो रहे नये रिसोर्ट, होटलों को स्थापित कराने के लिए हैंड होल्डिंग सपोर्ट प्रदान करने के लिए कहा ताकि निवेश के साथ रोजगार सृजन के अवसर पैदा हों।

मंगलवार को मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने कमिश्नरी सभागार में उद्योग से संबंधित विभागों की समीक्षा की। इस दौरान उद्योगों से संबंधित विभागों जैसे सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्यम उद्योग, गन्ना, यूपीसीडा, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, आबकारी, पर्यटन, खादी, रेशम, खाद्य एवं प्रसंस्करण, हस्तशिल्प आदि विभागों ने अपनी-अपनी गतवर्ष की प्रगति एवं वित्तीय वर्ष की प्रगति का प्रस्तुतीकरण मंडलायुक्त के समक्ष रखा। उप गन्ना आयुक्त राजीव राय को गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने एवं बाई प्रोडक्ट्स से अन्य उत्पाद बनवाने के लिये अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

उप आबकारी आयुक्त राजशेखर उपाध्याय ने बताया कि मण्डल में चार डिस्टलेरी प्लांट लगने की स्थिति में पहुंच चुके हैं। पीलीभीत की माँ शीतला डिस्टलरीज की स्थापना के लिए भूमि की उपलब्धता के निस्तारण को उप आबकारी आयुक्त एवं उपायुक्त उद्योग अजय कुमार यादव को जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में प्रकरण रखकर शीघ्र निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिये गये। गतवर्ष की लक्ष्य पूर्ति में आई समस्याओं को चिहिन्त कर उनका निस्तारण करने को योजनाओं के प्रारंभ स्तर से ही प्रयास करें।

निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग अपनी योजनाओं के बुलेट प्वाइंट्स की पीपीटी तैयार करे। जिसमें योजना का मूल उद्धेश्य, पात्रता, लाभ तथा प्रगति का संक्षिप्त व स्पष्ट उल्लेख हो। बैठक में ऋ षि रंजन गोयल संयुक्त आयुक्त उद्योग, संतोष कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा, अमित सिंह पाल सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योगए, ब्रजपाल सिंह क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, मनोज गुप्ता परिक्षेत्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग, एमके सिंह, इल्यिास खान, पूजा, अजय कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग पीलीभीत जैस्मीन, बदायूं के दुर्गेश कुमार और शाहजहांपुर के अधिकारी उपस्थित रहे।