बरेली: इस्लाम में जान बचाना फर्ज, बेखौफ लगवाएं कोरोना का टीका

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार कोविड टीकाकरण को युद्ध स्तर पर चला रही है। सरकार की तरफ से प्रत्येक दिन 10 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर मुस्लिम समुदाय में भ्रांतियां फैलने की बात सामने आई तो मुस्लिम उलेमा ने आगे बढ़कर लोगों से कोरोना का …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार कोविड टीकाकरण को युद्ध स्तर पर चला रही है। सरकार की तरफ से प्रत्येक दिन 10 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर मुस्लिम समुदाय में भ्रांतियां फैलने की बात सामने आई तो मुस्लिम उलेमा ने आगे बढ़कर लोगों से कोरोना का टीका लगवाने को कहा( हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बयान दिया था कि कोविड टीके को लेकर समुदाय विशेष में संदेह है लेकिन उलेमा उनकी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते।
दरगाह आला हजरत से संबंध रखने वाले पदाधिकारियों का कहना है कि यह बिल्कुल बेबुनियाद बात है कि केवल मुस्लिम समुदाय वैक्सीन को लेकर संदेह में है। दरगाह से जुड़े मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस्लाम में जान बचाने को फर्ज कहा गया है। कोरोना महामारी ने बहुत सारे लोगों की जानें छीनी हैं। जान की हिफाजत के लिए कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाएं। अपने परिवार, पड़ोसियों, रिश्तेदारों को भी प्रेरित करें।
जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने बताया कि अपनी जान की हिफाजत के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। जमात रजा-ए-मुस्तफा तो लगातार समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर रही है। संगठन की ओर से वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। जहां भारी तादात में मुस्लिम समुदाय के लोग टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं।