शुक्र की अच्छी स्थिति किसानों और व्यापारियों के लिए शुभ योग, कोरोना संक्रमण में भी लगेगी रोक

भूपेश कन्नौजिया, हल्द्वानी। ज्योतिष गणना के अनुसार आगामी 20 से 23 जून तक का समय काफी कुछ नया संकेत लेकर आ रहा है। ग्रहों की चाल बदलने और उनके राशि परिवर्तन के चलते यह समय महत्वपूर्ण रहेगा। ज्योतिष गणना के अनुसार बुध अभी वक्री है, वे 23 को मार्गी होंगे। गुरु कुंभ में और शनि …
भूपेश कन्नौजिया, हल्द्वानी। ज्योतिष गणना के अनुसार आगामी 20 से 23 जून तक का समय काफी कुछ नया संकेत लेकर आ रहा है। ग्रहों की चाल बदलने और उनके राशि परिवर्तन के चलते यह समय महत्वपूर्ण रहेगा। ज्योतिष गणना के अनुसार बुध अभी वक्री है, वे 23 को मार्गी होंगे। गुरु कुंभ में और शनि मकर राशि में पहले से वक्री चल रहे हैं। सूर्य 22 को आर्द्रा नक्षत्र में, जबकि इसी दिन शुक्र मिथुन से कर्क राशि में जाएंगे।
ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाश चंद्र पांडे के अनुसार वृषभ राशि में बुध और राहू की युति मौसम में तेजी से उतार-चढ़ाव होंगे, जबकि शुक्र का मिथुन से कर्क में पहुंचना महिलाओं की सक्रियता बढ़ाएगा। वे अपने स्वास्थ्य के प्रति पहले से अधिक जागरूक रहेंगी हलांकि शीत संबंधी रोग बने रहेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स व सौंदर्य प्रसाधनों की बिक्री में इजाफा होगा। कलाकारों, मीडिया संस्थानों , साहित्य व कलाजगत से जुडे़ लोगों के लिए समय रहना वाला है। कोरोना में हुई आर्थिक क्षति की भरपाई में शुक्र सहायक होगा, जिनकी कुंडली में शुक्र उच्च का विराजमान है उन्हें निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी।
कुछ इस तरह से रहने वाला है समय चक्र
– 20 जून को वक्री होंगे बृहस्पति, इस दिन वह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे , गुरु के कारण राजनेताओं में आपसी द्वंद और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। 18 अक्टूबर को बृहस्पति सीधी चाल से चलेंगे और 21 नवंबर को फिर से कुंभ राशि में आएंगे, तब कोरोना संक्रमण में कमी आने लगेगी।
– 22 जून को कर्क राशि में शुक्र ग्रह मिथुन से कर्क में प्रवेश करेंगे और मंगल के साथ रहेंगे। यह स्थिति लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगी महंगाई यथावत रहेगी, पर लोगों की आय भी बढ़ेगी। सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में आ जाएगा, जिससे लगातार तेज बारिश के आसार बनेंगे।
– 23 जून को बुध ग्रह वृष राशि में रहते हुए टेढ़ी चाल बदलकर सीधा चलने लगेंगे। इस बदलाव से देश में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। शेयर बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। निवेश में अच्छा समय रहेगा। लोग खरीदारी ज्यादा करेंगे। अर्थव्यवस्था में भी सुधार के प्रबल योग हैं। बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर खुलेंगे।
अतिवृष्टि और प्राकृतिक आपदाओं का भी योग
– सूर्य 22 से आर्द्रा नक्षत्र में सूर्य के 22 जून से आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही निरंतर बारिश के योग बनेंगे, परंतु सूर्य के साथ मिथुन राशि में मंगल के भी रहने से इस दौरान बारिश के चलते वायु तेज चलेगी। पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाएं भी हो सकती हैं पर जन हानि कम होगी।
मेष- प्रमोशन पर स्थान परिवर्तन के योग ।
वृषभ- मान-सम्मान में वृद्धि, धन लाभ
मिथुन- मनोकामना की होगी पूर्ति कर्क राज्य पक्ष से भय सिंह- घर में सुखद माहौल पर आर्थिक हानि।
कन्या- संपत्ति प्राप्त होगी स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
तुला- धार्मिक खर्च, मान-सम्मान में वृद्धि।
वृश्चिक- नौकरी मिल सकती है।
धनु-कार्य क्षेत्र में सफलता और लाभ।
मकर- खर्च और तनाव बढ़ेगा।
कुंभ- स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मीन- राशि परिवार का सहयोग रहेगा।