बरेली: छेड़छाड़ के आरोप में नर्सिंग छात्रा ने सरेराह मानसिक मंदित को पीटा

बरेली: छेड़छाड़ के आरोप में नर्सिंग छात्रा ने सरेराह मानसिक मंदित को पीटा

बरेली, अमृत विचार। नर्सिंग छात्रा और उसके साथ आई एक महिला ने गुरुवार को बीसलपुर चौराहे पर सरेराह एक युवक को डंडों और चप्पलों से पीट दिया। इससे मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। कुछ देर में मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि युवक मानसिक मंदित है। …

बरेली, अमृत विचार। नर्सिंग छात्रा और उसके साथ आई एक महिला ने गुरुवार को बीसलपुर चौराहे पर सरेराह एक युवक को डंडों और चप्पलों से पीट दिया। इससे मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। कुछ देर में मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि युवक मानसिक मंदित है। कलम वापस करते समय उसका हाथ गलती से छात्रा के हाथ से छू गया। इसे छेड़खानी समझ छात्रा ने उसे पीटना शुरू कर दिया। मामला खुलने के बाद छात्रा ने कार्रवाई से इंकार कर दिया।

पशुपति विहार निवासी एक लड़की नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। वह गुरुवार को किसी काम से जा रही थी। बीसलपुर चौराहे पर एक युवक ने उससे कलम मांगा। कलम वापस करते समय उसका हाथ छात्रा के हाथ से छू गया। इसको छात्रा ने छेड़खानी समझते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। छात्रा ने डंडों से सरेराह उसे जमकर पीटा।

बीसलपुर चौराहे पर छात्रा के युवक को पीटने के बाद जुटी भीड़

छात्रा के साथ आई महिला ने भी उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। इसके बाद छात्रा ने अपने ऑफिस स्टाफ को भी वहां पर बुला लिया। स्टाफ ने भी वहां पहुंचकर युवक के साथ मारपीट की। लोगों ने युवक की पिटाई की वीडियो वायरल कर दी। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने युवक से पूछताछ की तब पता चला कि वह पीलीभीत का रहने वाला है और मानसिक मंदित है। इसके बाद छात्रा ने पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई से इनकार कर दिया।

पिटाई का वीडियो हुआ वायरल तो परिवार से मिला युवक
बरेली। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद वर्षों से परिवार से दूर होकर भटक रहा युवक अपने घर पहुंच गया। वीडियो से उसकी पहचान होने के बाद परिवार के लोग उसे लेने बरेली आए और बताया कि वह उसे कई साल से राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग सका। वीडियो के वायरल होने के बाद परिवार वाले मानसिक मंदित को लेकर साथ चले गए।

छात्रा ने कार्रवाई करने से कर दिया इनकार

एसएसपी युवक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि का हाथ छात्रा के साथ से टच हो गया था। छात्रा ने इसे छेड़खानी समझते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। इससे वहां पर हंगामा मच गया जब उसे पता चला कि युवक विक्षिप्त है तो छात्रा ने कार्रवाई से इनकार कर दिया।